आईपीएल 2025 सीजन के अपने पहले दोनों मैच हारने के बाद मुंबई इंडियंस के कप्तान हार्दिक पंड्या ने बड़े फैसले किए. हार्दिक ने मुंबई की प्लेइंग इलेवन में कुछ बदलाव किए और टीम को पांच बार आईपीएल खिताब दिलाने वाले रोहित शर्मा को प्लेइंग इलेवन में जगह नहीं दी और वह डगआउट में बाहर बैठे नजर आए. इस पर फैंस ने हार्दिक पंड्या की क्लास लगा दी.
हार्दिक पंड्या ने किए कई बदलाव
दरअसल, केकेआर के सामने वानखेड़े मैदान में टॉस जीतने के बाद हार्दिक पंड्या ने पहले गेंदबाजी करने का फैसला किया. इसके बाद उन्होंने बताया कि टीम में अश्वनी की रूप में नया तेज गेंदबाज शामिल किया है और इसके अलावा विग्नेश पुथुर व विल जैक्स को भी टीम में शामिल किया. लेकिन रोहित शर्मा को प्लेइंग इलेवन से बाहर रखने पर बवाल खड़ा हो गया.
रोहित के बाहर होने से भड़के फैंस
रोहित शर्मा के बाहर होने पर एक्स हैंडल पर एक यूजर ने लिखा कि कप्तान से लेकर इम्पैक्ट प्लेयर तक वानखेड़े के मैदान में रोहित शर्मा चूपचाप सब कुछ झेल रहे हैं. वहीं एक अन्य यूजर ने भी रोहित को बाहर रखने पर हैरानी जताई.
रोहित शर्मा का खामोश बल्ला
रोहित शर्मा की बात करें तो उनका बल्ला अभी तक आईपीएल 2025 सीजन में खामोश रहा है. पहले मैच में वह खाता नहीं खोल सके तो दूसरे मैच में वह सिर्फ आठ रन ही बना सके. जिससे रोहित शर्मा अब मुंबई के लिए बतौर इम्पैक्ट प्लेयर खेलते हुए नजर आएंगे.
ये भी पढ़ें :-