'रोहित शर्मा मुंबई इंडियंस को बनाएंगे छठी बार IPL चैंपियन', बोल्‍ट बोले- हालात बदलने में देर नहीं लगती, हार्दिक पंड्या तो...

'रोहित शर्मा मुंबई इंडियंस को बनाएंगे छठी बार IPL चैंपियन', बोल्‍ट बोले- हालात बदलने में देर नहीं लगती, हार्दिक पंड्या तो...
रोहित शर्मा

Story Highlights:

रोहित शर्मा ने आईपीएल 2025 में लगातार दूसरी फिफ्टी लगाई.

सनराइजर्स हैदराबाद के खिलाफ 70 रन बनाए.

मुंबई इंडियंस के तेज गेंदबाज ट्रेंट बोल्ट का कहना है कि रोहित  शर्मा के दम पर मुंबई इंडियंस  छठा आईपीएल खिताब जीतेगी. उनका कहना है कि रोहित वर्ल्‍ड क्‍लास खिलाड़ी हैं और टीम को रिकॉर्ड छठा आईपीएल खिताब दिलाने में बड़ी भूमिका निभायेंगे. बोल्ट ने सनराइजर्स हैदराबाद के खिलाफ चार विकेट लेकर मुंबई इंडियंस की लगातार चौथी जीत में बड़ी भूमिका निभाई.

Exclusive: दिल्‍ली कैपिटल्‍स के खिलाफ हाथ पर पट्टी बांध ऋषभ पंत ने बढ़ाई टेंशन, अब LSG का गेंदबाज बोला- वह तो बिल्‍कुल ठीक है

सनराइजर्स हैदराबाद को आठ विकेट पर 143 रन पर रोकने के बाद रोहित के 46 गेंद में 70 रन की मदद से मुंबई ने 15.4 ओवर में लक्ष्य हासिल कर लिया. बोल्ट ने मैच के बाद प्रेस कॉन्‍फ्रेंस में कहा- 

मुंबई की पूरी टीम में वर्ल्‍ड क्‍लास खिलाड़ी हैं और रोहित को परिचय की कोई जरूरत नहीं है. 

उन्होंने कहा-  

हर कोई टीम की जीत में योगदान देना चाहता है, लेकिन रोहित पिछले कुछ मैचों में शानदार प्रदर्शन कर रहे हैं. वह सीजन के बाकी मैचों में हमारे लिये बड़ी भूमिका निभाएंगे.


रोहित के बल्‍ले से यह लगातार दूसरी फिफ्टी है. चेन्‍नई सुपर किंग्‍स के खिलाफ पिछले मैच में भी उन्‍होंने नॉटआउट 76 रन बनाए थे. हालांकि इससे पहले वह शुरुआती 8 पारियों में बुरी तरह से फ्लॉप रहे थे. बोल्ट ने हार्दिक पंड्या की कप्तानी की तारीफ करते हुए कहा-

शुरुआत में हम लय हासिल नहीं कर सके थे, लेकिन लगातार चार जीत के बाद हमने वह कमी पूरी कर दी.हमारी टीम अच्छा खेल रही है और इसे कायम रखना चाहेंगे. ज्यादा आगे की नहीं सोच रहे, क्योंकि हालात बदलने में देर नहीं लगती.अभी टूर्नामेंट में काफी क्रिकेट बाकी है.


हैदराबाद के खिलाफ जीत हासिल करके मुंबई की टीम पॉइंट टेबल में तीसरे स्‍थान पर पहुंच  गई है.

'अंपायर भी पैसे ले रहे हैं',आउट ना होने के बावजूद पवेलियन लौटने पर सहवाग ने लगाई ईशान किशन को फटकार, बोले- उनके दिमाग...