Rohit Sharma Retirement : रोहित शर्मा के टेस्ट क्रिकेट से संन्यास पर LSG के मालिक संजीव गोयनका और ऋषभ पंत ने जीता दिल, कहा - अलविदा बेख़ौफ ओपनर...

Rohit Sharma Retirement : रोहित शर्मा के टेस्ट क्रिकेट से संन्यास पर LSG के मालिक संजीव गोयनका और ऋषभ पंत ने जीता दिल, कहा - अलविदा बेख़ौफ ओपनर...
रोहित शर्मा और संजीव गोयनका

Story Highlights:

रोहित शर्मा ने टेस्ट से लिया संन्यास

रोहित शर्मा सिर्फ वनडे खेलेंगे

टीम इंडिया के कप्तान रोहित शर्मा ने अचानक टेस्ट क्रिकेट से संन्यास लेकर सभी को चौंका दिया. टीम इंडिया के खिलाड़ियों को आईपीएल 2025 सीजन की समाप्ति के बाद जून माह में इंग्लैंड दौरे पर पांच टेस्ट मैचों की सीरीज के लिए जाना है. इससे पहले ही टीम इंडिया के टेस्ट कप्तान रोहित शर्मा ने संन्यास का ऐलान कर दिया. जिससे अब टीम इंडिया के नए टेस्ट कप्तान का ऐलान होगा जबकि इस बीच रोहित शर्मा के फैसले को तमाम फैंस और क्रिकेट खिलाड़ी सराह भी रहे हैं. जिस कड़ी में लखनऊ सुपर जायन्ट्स के मालिक संजीव गोयनका और ऋषभ पंत ने बड़ा बयान दिया. 

ऋषभ पंत ने क्या कहा ?

टेस्ट टीम इंडिया के स्टार विकेटकीपर बल्लेबाज ऋषभ पंत ने रोहित शर्मा के संन्यास पर इन्स्ताग्राम पोस्ट करते हुए लिखा,

आपकी उपस्थिति और आपका इम्पैक्ट इस ड्रेसिंग रूम में हमेशा गूंजता रहेगा. आपको ढेर सारा प्यार रोहित भाई.

संजीव गोयनका भी नहीं रहे पीछे 


वहीं ऋषभ पंत की कप्तानी वाली लखनऊ सुपर जायन्ट्स के मालिक संजीव गोयनका ने रोहित शर्मा के लिए एक्स हैंडल पर पोस्ट करते हुए लिखा, 

टेस्ट क्रिकेट ने एक बेखौफ ओपनर, तेज क्रिकेट माइंड और खेल के सबसे बेहतरीन कप्तान में से एक को अलविदा कह दिया. आप अपने पीछे एक ऐसी विरासत छोड़कर गए हैं जो हमेशा कायम रहेगी. आगे के सफर के लिए उनको ढेरों शुभकामनाएं!


रोहित शर्मा ने क्या किया ?


रोहित शर्मा ने जून माह में होने वाले इंग्लैंड दौरे से पहले टेस्ट क्रिकेट के संन्यास का ऐलान करते हुए सोशल मीडिया में जानकारी देते हुए कहा, 

मैं बस सभी फैंस को ये बताना चाहता हूं कि मैं टेस्ट क्रिकेट से संन्यास ले रहा हूं. सफेद जर्सी में अपने देश का प्रतिनिधित्व करना मेरे लिए काफी सम्मान की बात है. इतने सालों से फैंस से मिलने वाले प्यार और सपोर्ट के लिए सभी का शुक्रिया!मैं भारत के लिए अभी वनडे क्रिकेट खेलता रहूंगा. 

12 साल टेस्ट खेले रोहित शर्मा 

रोहित शर्मा की बात करें तो सफ़ेद गेंद के खेल में धमाकेदार प्रदर्शन करने के बाद उनको साल 2013 में उनको भारत की टेस्ट टीम से डेब्यू करने का मौका मिला. इसके बाद से रोहित शर्मा ने पीछे मुड़कर नहीं देखा और 13 साल के टेस्ट क्रिकेट करियर में उन्होंने भारत के लिए 67 टेस्ट मैच खेले और 40.57 की औसत से 4301 रन बनाए और 212 रनों की पारी उनकी बेस्ट रही. इसके अलावा गेंदबाजी में भी उनके नाम दो विकेट दर्ज हैं. जबकि टेस्ट में उनकी नाम 12 शतक दर्ज हैं.