टीम इंडिया के कप्तान रोहित शर्मा ने बड़ा खुलासा किया है. रोहित शर्मा ने उस बयान को लेकर खुलासा किया है जिसमें उन्होंने एक टेस्ट मैच के दौरान कहा था कि कोई भी गार्डन में नहीं घूमेगा. ये मैच इंग्लैंड के खिलाफ टेस्ट मैच था जो साल 2024 में खेला गया था. भारतीय कप्तान को इस दौरान फील्डिंग में ये कहते हुए सुना गया था और वो अपने खिलाड़ियों पर काफी ज्यादा गुस्से में थे. लेकिन अब 14 महीने बाद आखिरकार रोहित शर्मा ने अपनी चुप्पी तोड़ी है और इसका जवाब दिया है.
मैं बेहद ज्यादा गुस्से में था: रोहित
रोहित शर्मा ने कहा कि, उन्होंने पहले ही अपने खिलाड़ियों को ये कह दिया था कि उन्हें मैदान पर अपना बेस्ट देना होगा. लेकिन कुछ खिलाड़ी जब सीरियस नहीं थे तब उन्हें ऐसा कहना पड़ा. जियोहॉटस्टार पर रोहित ने कहा कि, ये मैच वाइजैग में था. मैं देख रहा था कि ओवर खत्म होने वाला है. लेकिन सभी ऐसे घूम रहे थे जैसे गार्डन हो. कोई भी दौड़ नहीं रहा था. कोई तेजी नहीं दिखा रहा था. मैं स्लिप में फील्डिंग कर रहा था और दोनों ओर से स्पिनर्स गेंद फेंक रहे थे. मैच फंस हुआ था. हमारे लिए जीत जरूरी थी. ऐसे में मैंने खिलाड़ियों को सुबह ही कहा था कि उन्हें ताकत लगा देनी है. लेकिन सभी मजाक कर रहे थे.
भारतीय कप्तान ने आगे कहा कि, मैंने दो- तीन ओवर ये सब देखा और फिर सोचा कि, ऐसा अब नहीं चलेगा. आप इस तरह क्रिकेट नहीं खेल सकते हैं. हर कोई मुझे गुस्सा दिला रहा था. इसके बाद मैंने ये कहा. मुझे विकेट चाहिए था. लेकिन हर कोई व्यस्त था.
बता दें कि टीम इंडिया इस मैच पर 106 रन से कब्जा करने में कामयाब रही. और इस तरह 5 मैचों की सीरीज 1-1 की बराबरी पर आई. अंत में टीम 4-1 से सीरीज जीत गई. रोहित ने इसके बाद खिलाड़ियों के साथ फोटो भी अपलोड की थी और कैप्शन में लिखा था कि, गार्डन में घूमने वाले लड़के. इसके बाद से ही रोहित की ये लाइन मशहूर हो गई.
ये भी पढ़ें