रॉयल चैलेंजर्स और पंजाब किंग्स की टीम मंगलवार को अहमदाबाद के नरेन्द्र मोदी स्टेडियम जब आमने सामने होगी तो दोनों की नजरें पहली बार आईपीएल ट्रॉफी उठाने की होगी. पंजाब और बेंगलरु दोनों ही अभी तक इस ट्रॉफी को एक बार भी नहीं जीत पाई है और दोनों ने 18 साल के खिताबी सूखे को खत्म करने के लिए पूरी ताकत झोंक दी है. अब फाइनल के ठीक पहले बेंगलुरु के धाकड़ खिलाड़ी फिल सॉल्ट को लेकर बड़ी खबर आई है.
चोट से जूझ रहे हैं टिम डेविड
सॉल्ट तो फाइनल के लिए उपलब्ध हो गए हैं, मगर बेंगलुरु को टिम डेविड की कमी खल सकती है, जो अपनी हैमस्ट्रिंग चोट से उबर नहीं पाए हैं. डेविड सनराइजर्स हैदराबाद के खिलाफ लीग स्टेज मैच में फील्डिंग करते हुए चोटिल हो गए थे, जिस वजह से वह बेंगलुरु के लिए पिछले दो मैच नहीं खेल पाए थे, जिसमें पंजाब के खिलाफ पहला क्वालिफायर भी शामिल है.
सॉल्ट ने बेंगलुरु को फाइनल में पहुंचाने में बड़ी भूमिका निभाई है. उन्होंने इस सीजन 12 मैचों में 387 रन बनाए. उनका स्ट्राइक रेट 175.90 और औसत 35 से अधिक रहा है. पंजाब के खिलाफ पहले क्वालिफायर में सॉल्ट ने 27 गेंदों में नॉटआउट 56 रन ठोककर बेंगलुरु को सीधे फाइनल में पहुंचा दिया था. सॉल्ट की तूफानी पारी की बदौलत बेंगलरु ने 60 गेंद पहले पहला क्वालिफायर 8 विकेट के बड़े अंतर से जीत लिया था.