आईपीएल 2025 सीजन का 11वां मुकाबला राजस्थान रॉयल्स और चेन्नई सुपर किंग्स के बीच खेला जाना है. गुवाहाटी के मैदान में चेन्नई के कप्तान रुतुराज गायकवाड़ ने टॉस जीतकर पहले गेंदबाजी करने का फैसला किया. इसके साथ ही दोनों टीमों की प्लेइंग इलेवन सामने आ गई है. चेन्नई ने टीम में दो बदलाव किए दीपक हुड्डा और सैम करन को बाहर किया. उनकी जगह विजय शंकर और जैमी ओवर्टन को टीम में शामिल किया है. जबकि राजस्थान की टीम ने कोई बदलाव नहीं किया है.
राजस्थान को अभी तक नहीं मिली जीत
राजस्थान रॉयल्स की बात करें तो उसके लिए आईपीएल 2025 सीजन का आगाज सही नहीं रहा. राजस्थान को पहले मैच में हैदराबाद और उसके बाद दूसरे मैच में उसे केकेआर ने हार का स्वाद चखाया. अब राजस्थान की टीम हर हाल में तीसरे मैच में जीत का खाता खोलना चाहेगी. जबकि दूसरी तरफ चेन्नई की टीम ने पहले मैच में मुंबई को हराया और दूसरे मैच में उसे आरसीबी से हार मिली थी. अब चेन्नई एक्सप्रेस तीसरे मैच में फिर से जीत की पटरी पर वापस आना चाहेगी.
चेन्नई का पलड़ा भारी
वहीं आईपीएल इतिहास में राजस्थान रॉयल्स और चेन्नई सुपर किंग्स के बीच अभी तक 29 मुकाबले खेल चुकी है. जिसमें चेन्नई की टीम ने 16 मैचों में जीत दर्ज की है तो राजस्थान रॉयल्स की टीम ने 13 मैचों में जीत दर्ज की है. इस लिहाज से चेन्नई का पलड़ा भारी नजर आ रहा है.
राजस्थान रॉयल्स की Playing XI :- यशस्वी जायसवाल, संजू सैमसन, नितीश राणा, रियान पराग (कप्तान), ध्रुव जुरेल (विकेट कीपर), शिमरोन हेटमायर, वानिंदु हसरंगा, जोफ्रा आर्चर, महेश थीक्षाना, तुषार देशपांडे, संदीप शर्मा.
चेन्नई सुपर किंग्स की Playing XI :- रचिन रवींद्र, राहुल त्रिपाठी, रुतुराज गायकवाड़ (कप्तान), विजय शंकर, शिवम दुबे, रवींद्र जडेजा, एमएस धोनी (विकेट कीपर), रविचंद्रन अश्विन, जैमी ओवर्टन, नूर अहमद, मथिषा पथिराना.