Rajasthan Royals vs Lucknow Super Giants Today Match Prediction: आईपीएल 2025 में अपनी उम्मीदों को बचाए रखने के लिए संघर्ष कर रही राजस्थान रॉयल्स की टीम अपने 8वें मुकाबले में घर में लखनऊ सुपर जायंट्स से टकराएगी, जो पॉइंट टेबल में 7 मैचों में चार जीत के साथ 5वें स्थान पर है. वहीं राजस्थान की टीम 7 मैचों में दो जीत और 5 हार के साथ 8वें स्थान पर है.
श्रेयस अय्यर ने युजवेंद्र चहल से पर्सनली क्या बात की, जिससे पंजाब किंग्स के स्पिनर का खौल गया खून, फिर मैदान पर मचाने लगे तबाही
राजस्थान का प्रदर्शन इस सीजन भले ही कुछ खास नहीं रहा आर लखनऊ ने उसके मुकाबले ज्यादा बेहतर बेहतर किया है. वहीं दूसरी तरफ राजस्थान के कप्तान संजू सैमसन की चोटिल हैं. ऐसे में उनके खेलने पर संशय बना हुआ है. इन सबके बावजूद लखनऊ के खिलाफ राजस्थान के रिकॉर्ड की बात करें तो उसका पलड़ा ज्यादा भारी है. वहीं वह अपने घर में खेलेगी. जहां उसे 42 जीत का अनुभव है. ऐसे में लखनऊ के लिए जयपुर के सवाई मानसिंह स्टेडियम में आईपीएल इतिहास की पहली चैंपियन राजस्थान को मात देना बिल्कुल भी आसान नहीं होगा.
RR vs LSG हेड टू हेड रिकॉर्ड
आईपीएल इतिहास में राजस्थान और लखनऊ के बीच कुल चार मैच खेले गए हैं, जिसमें राजस्थान ने चार मैच जीते हैं. वहीं लखनऊ को एक मैच में जीत मिली. दोनों की पिछली मुलाकात अप्रैल 2024 में हुई थी, जहां सैमसन की टीम ने सात विकेट से जीत हासिल की थी. जयपुर के स्टेडियम में दोनों के बीच कुल दो मैच खेले, जहां दोनों ने एक एक मैच जीता.मार्च 2024 में राजस्थान ने इसी स्टेडियम में लखनऊ को 20 रन से हराया था.
राजस्थान ने अपने घर में कुल 63 मैच खेले हैं, जिसमें 42 मैच जीते और 21 मैच गंवाए हैं. इस स्टेडियम पर सबसे बड़े स्कोर का रिकॉर्ड सनराइजर्स हैदराबाद के नाम है. हैदराबाद ने मई 2023 में राजस्थान के खिलाफ 6 विकेट पर 217 रन बनाए थे. वहीं सबसे कम स्कोर का रिकॉर्ड राजस्थान के नाम ही है.मई 2023 में ही राजस्थान की टीम रॉयल चैलेंजर्स बेंगलुरु के खिलाफ 59 रन पर ऑलआउट हो गई.