RR vs MI Today Match Results: मुंबई इंडियंस की टीम ने आईपीएल 2025 में लगातार छठी जीत हासिल कर ली है. मुंबई ने आईपीएल 2025 के शुरुआती मुकाबले गंवाने के बाद लगातार जीत हासिल की और ये साबित कर दिया ये टीम 5 बार की चैंपियन क्यों है. मुंबई ने राजस्थान को उसी के घर पर 100 रन से हरा दिया. इस तरह मुंबई ने जयपुर में 13 साल बाद जीत हासिल की. हार्दिक पंड्या एंड कंपनी ने पहले बल्ले और फिर गेंद से कमाल किया और 16.1 ओवरों में ही जीत हासिल कर ली. राजस्थान की टीम इस हार के साथ प्लेऑफ्स की रेस से बाहर होने वाली दूसरी टीम बन गई है. इससे पहले बुधवार को चेन्नई की टीम बाहर हुई थी. इस जीत के साथ मुंबई इंडियंस पाइंट्स टेबल में 14 पाइंट्स पर पहुंच गई है.
35 गेंदों पर शतक ठोकने वाले वैभव सूर्यवंशी बिना खाता खोले हुए आउट, भारतीय गेंदबाज ने इस तरह फंसाया अपनी जाल में, VIDEO
मुंबई के बल्लेबाजों का बवाल
मुंबई इंडियंस की पारी की बात करें तो रोहित शर्मा और रयान रिकल्टन ने टीम को धांसू शुरुआत दी. दोनों ने मिलकर पहले विकेट के लिए 116 रन जोड़े. इस दौरान दोनों ने अपनी फिफ्टी भी पूरी की. हालांकि महीष तीक्षणा ने टीम को पहली सफलता दिलाई जब उन्होंने रिकल्टन को 61 रन पर पवेलियन भेजा. रिकल्टन ने 38 गेंदों पर 3 छक्के और 7 चौके की मदद से कुल 61 रन ठोके. वहीं रोहित भी 123 के स्कोर पर चलते बने. रोहित को रियान पराग ने आउट किया. रोहित ने 9 चौके की मदद से 36 गेंदों पर 53 रन ठोके.
हार्दिक- पंड्या का अटैक
अब क्रीज पर हार्दिक पंड्या और सूर्यकुमार यादव आए. दोनों ने मिलकर अटैक करना जारी रखा. दोनों ने 23 गेंदों पर 48-48 रन ठोके. सूर्य ने 3 छक्के और 4 चौके लगाए. वहीं पंड्या ने 1 छक्का और 6 चौके ठोके. दोनों ने मिलकर अंत में 20 ओवरों में 2 विकेट गंवा टीम के स्कोर को 217 रन तक पहुंचा दिया.
गेंदबाजी की बात करें तो राजस्थान की तरफ से सिर्फ दो ही गेंदबाजों को विकेट मिले. इसमें महीष तीक्षणा ने 1, रियान पराग ने 1 विकेट लिए. वहीं मुंबई इंडियंस की तरफ से दीपक चाहर ने 1, ट्रेंट बोल्ट ने 2, जसप्रीत बुमराह ने 2, हार्दिक पंड्या ने 1 और कर्ण शर्मा ने 3 विकेट लिए.