RR vs PBKS Highlights, IPL 2025 : नेहाल वढेरा के धमाके से पंजाब किंग्स ने राजस्थान को उसके घर में 10 रन से हराया, 17 अंक लेकर प्लेऑफ के लिए ठोका मजबूत दावा

RR vs PBKS Highlights, IPL 2025 : नेहाल वढेरा के धमाके से पंजाब किंग्स ने राजस्थान को उसके घर में 10 रन से हराया, 17 अंक लेकर प्लेऑफ के लिए ठोका मजबूत दावा
राजस्थान के सामने मैच के दौरान शॉट खेलते नेहाल वढ़ेरा

Story Highlights:

RR vs PBKS Highlights, IPL 2025 : पंजाब ने राजस्थान को दी मात

RR vs PBKS Highlights, IPL 2025 : पंजाब ने प्लेऑफ की तरह बढ़ाया कदम

आईपीएल 2025 सीजन के एक सपाह तक सस्पेंड होने के बाद भी पंजाब किंग्स का विजयी अभियान रुका नहीं और उसने जीत की हैट्रिक लगा दी. पंजाब किंग्स के लिए नेहाल वढेरा ने 70 रन की तूफानी पारी खेली और उनकी टीम ने पहले खेलते हुए 219 रन का टोटल बनाया. इसके जवाब में राजस्थान के लिए यशस्वी (50) और ध्रुव जुरेल (53) ने तूफानी पारी खेली लेकिन बाकी बैटर कुछ ख़ास नहीं कर सके. जिससे राजस्थान की टीम 209 रन ही बना सकी और 10 रन से हार मिली और पंजाब के लिए तीन विकेट हरप्रीत बरार ने झटके. वहीं पंजाब किंग्स की टीम ने लगातार तीसरी और 12वें मैच में आठ जीत के साथ 17 अंक हासिल करके प्लेऑफ की तरफ मजबूत कदम बढ़ा दिया है. 

पंजाब ने बनाया 219 रन का विशाल टोटल  


जयपुर के मैदान में पंजाब किंग्स के कप्तान श्रेयस अय्यर ने टॉस जीतकर पहले बल्लेबाजी करने का फैसला किया. इसके जवाब में उसकी शुरुआत सही नहीं रही और 34 रन के स्कोर तक दो विकेट गिर गए थे. लेकिन नंबर चार पर आने वाले नेहाल वढेरा ने 37 गेंद में पांच चौके और पांच छक्के से 70 रन की ताबड़तोड़ पारी खेली. जबकि श्रेयस अय्यर ने 25 गेंद में 5 चौके से 30 रन बनाए तो अंत में शशांक सिंह ने 30 गेंद पांच चौके और तीन छक्के से 59 रन की नाबाद पारी खेली. जिससे पंजाब किंग्स ने पहले खेलते हुए पांच विकेट पर 219 रन का विशाल टोटल बनाया. जबकि राजस्थान के लिए दो विकेट तुषार देशपांडे ने झटके. 

वैभव और यशस्वी का तूफानी आगाज 


220 रन के लक्ष्य का पीछा करने उतरी राजस्थान रॉयल्स को यशस्वी जायसवाल और वैभव सूर्यवंशी ने मिलकर 4.4 ओवर में 76 रन की तूफानी शुरुआत दिलाई. तभी वैभव 15 गेंद में चार चौके और चार छक्के से 40 रन बनाकर चलते बने. इसके बाद 25 गेंद में नौ चौके और एक छक्के से 50 रन यशस्वी ने भी बनाए. लेकिन इन दोनों के अलावा संजू सैमसन (20) और रियान पराग (13) कुछ ख़ास नहीं कर सके. 

वैभव और यशस्वी का तूफानी आगाज 


220 रन के लक्ष्य का पीछा करने उतरी राजस्थान रॉयल्स को यशस्वी जायसवाल और वैभव सूर्यवंशी ने मिलकर 4.4 ओवर में 76 रन की तूफानी शुरुआत दिलाई. तभी वैभव 15 गेंद में चार चौके और चार छक्के से 40 रन बनाकर चलते बने. इसके बाद 25 गेंद में नौ चौके और एक छक्के से 50 रन यशस्वी ने भी बनाए. लेकिन इन दोनों के अलावा संजू सैमसन (20) और रियान पराग (13) कुछ ख़ास नहीं कर सके. 

ये भी पढ़ें :- 

पंजाब किंग्स के लिए बुरी खबर, फील्डिंग में मैदान पर नहीं आए श्रेयस अय्यर तो Live मैच में कौन बना कप्तान? चौंका देगा ये नाम

इंग्लैंड दौरे के लिए इंडिया-ए के सपोर्ट स्टाफ का ऐलान, गौतम गंभीर नहीं इन दिग्गजों के अंडर खेलेंगे भरतीय खिलाड़ी