RR vs RCB: विराट कोहली और फिल सॉल्ट के धमाके से आरसीबी ने जयपुर में गाड़ा जीत का झंडा, राजस्थान को दी 9 विकेट से पटखनी

RR vs RCB: विराट कोहली और फिल सॉल्ट के धमाके से आरसीबी ने जयपुर में गाड़ा जीत का झंडा, राजस्थान को दी 9 विकेट से पटखनी
विकेट के बीच दौड़ लगाते विराट कोहली और फिल सॉल्ट

Story Highlights:

आरसीबी ने राजस्थान को हरा दिया

राजस्थान को 9 विकेट से हार मिली

रॉयल चैलेंजर्स बेंगलुरु ने आईपीएल 2025 की चौथी जीत हासिल कर ली है. आरसीबी की टीम ने राजस्थान रॉयल्स को टूर्नामेंट के 28वें मुकाबले में मात दी. वहीं राजस्थान रॉयल्स को लगातार दूसरी हार मिली है. दोनों टीमों के बीच ये मुकाबला जयपुर में खेला गया जिसमें आरसीबी ने 9 विकेट से एकतरफा जीत हासिल की. राजस्थान ने पहले बैटिंग की और 20 ओवरों में 4 विकेट गंवा 174 रन ठोके. इसके जवाब में आरसीबी ने 17.3 ओवरों में 1 विकेट गंवा 175 रन ठोक लक्ष्य का आसानी से पीछा कर लिया. आसीबी की तरफ से जीत के हीरो फिल सॉल्ट और विराट कोहली रहे. 

सॉल्ट और कोहली का कहर

आरसीबी की बैटिंग की बात करें तो टीम के सामने ज्यादा लक्ष्य नहीं था. ऐसे में विराट कोहली और फिल सॉल्ट ने पारी की शुरुआत की और दोनों ने मिलकर तेजी से रन बनाना शुरू कर दिया. दोनों ने पहले विकेट के लिए 92 रन जोड़े. सॉल्ट हालांकि 33 गेंदों पर 5 चौके और 6 छक्कों की मदद से 65 रन ठोक आउट हो गए. जबकि विराट कोहली अंत तक क्रीज पर जमे रहे और नाबाद 62 रन बना टीम को जीत दिला दी. उनका साथ इम्पैक्ट प्लेयर देवदत्त पडिक्कल ने भी दिया जिन्होंने भी बल्ले से अहम योगदान दिया.

राजस्थान की तरफ से इकलौता विकेट कुमार कार्तिकेय ने लिया. 

धीमे खेले राजस्थान के बैटर्स

राजस्थान की बैटिंग की बात करें तो टीम ने ज्यादा तेजी से रन नहीं बनाए. संजू सैमसन और यशस्वी जायसवाल ने अच्छी शुरुआत की और दोनों ने मिलकर पहले विकेट के लिए 49 रन जोड़े. 

लेकिन क्रुणाल पंड्या ने संजू सैमसन का विकेट लेकर टीम को पहली सफलता दिलाई. संजू सैमसन ने 19 गेंदों पर 15 रन ठोके. इसके बाद क्रीज पर रियान पराग आए. दूसरे छोर से यशस्वी जायसवाल सेट हो चुके थे. पराग अच्छी बैटिंग कर रहे थे लेकिन तभी 30 रन पर उन्होंने कोहली को कैच दे दिया. इसके बाद क्रीज पर ध्रुव जुरेल आए और उन्होंने 23 गेंदों पर 35 रन ठोके. इस बीच 47 गेंदों पर 75 रन बनाकर यशस्वी जायसवाल आउट हुए. अंत में हेटमायर ने 9 और नीतीश राणा ने 4 रन ठोक टीम को 20 ओवरों में 4 विकेट गंवा 173 रन तक पहुंचा दिया. 

5 मैच, 2 विकेट और 11.13 की इकॉनमी, IPL के सबसे सफल बॉलर का हुआ बुरा हाल, दिग्गज ने कहा- वह आउट ही नहीं करना चाहता

मोहम्मद शमी के करियर पर लगा वो दाग जिसे शायद कभी नहीं भुला पाए गेंदबाज