IPL 2025: चेन्नई सुपर किंग्स आईपीएल 2025 में बुरी तरह से संघर्ष कर रही है. मुंबई इंडियंस को पहले मुकाबले में हराने के बाद से टीम लगातार चार मैच गंवा चुकी है. इस दौरान चेन्नई के खिलाड़ी लगातार कैच टपका रहे हैं. हर मैच में यह कहानी दिख रही है. पंजाब किंग्स के खिलाफ मुकाबले में भी चेन्नई के फील्डर्स ने चार जीवनदान दिए. इसका फायदा लेकर श्रेयस अय्यर की कप्तानी वाली टीम ने 219 रन का स्कोर खड़ा कर दिया. चेन्नई के कप्तान ऋतुराज गायकवाड़ ने लगातार चौथी हार के बाद टीम की कैच छोड़ने की खामी को स्वीकारा. उन्होंने कहा कि आखिर में यही हार का अंतर साबित हो रहे हैं.
पंजाब के खिलाफ मुकाबले में खलील अहमद ने मैच की दूसरी ही गेंद पर प्रियांश आर्य को जीवनदान दिया और उन्होंने शतक उड़ा दिया. इसके बाद नूर अहमद की गेंद पर भी कैच छोड़ा गया. इस सीजन में अभी तक चेन्नई के फील्डर्स कुल 11 कैच टपका चुके हैं. गायकवाड़ ने मैच गंवाने के बाद इस बारे में कहा, 'पिछले चार मैच में यही अंतर रहा है. यह काफी अहम रहा है. हर बार जब हम कैच छोड़ते हैं तो वह बल्लेबाज 20 से 30 रन ज्यादा बना जाता है. अगर कैच पकड़े जाते तो हम 10 से 15 रन कम बना रहे होते. दिन के आखिर में बात छोड़े गए कैच पर ही आ जाती है.'
गायकवाड़ ने सीएसके फील्डर्स को क्या कहा
आईपीएल 2025 में सीएसके के लिए रचिन रवींद्र, विजय शंकर जैसे खिलाड़ियों ने भी कैच टपकाए हैं जिन्हें अच्छा फील्डर माना जाता है. गायकवाड़ ने बताया कि उन्हें फील्डिंग को लेकर खिलाड़ियों से बात की है और उन्हें सलाह दी है. उन्होंने कहा, 'लड़कों से कहा कि वे फील्डिंग में एन्जॉय करें. अगर वे नर्वस होंगे तो कैच छूट जाएंगे. अगर आप सबकी नज़र में आने वाला फील्डर बनना चाहते हैं तो जो पहला कैच आता है उसे पकड़िए, पहली बाउंड्री रोकिए. इससे बाकियों को भी मदद मिलती है. बैटिंग और बॉलिंग में बुरा दिन हो सकता है लेकिन फील्डिंग में ऐसा नहीं होना चाहिए. हम इस पर काम कर रहे हैं लेकिन अभी बात बन नहीं पा रही.'
ये भी पढ़ें