आईपीएल 2025 सीजन का पहला मैच जीतने के बाद चेन्नई एक्सप्रेस जीत की पटरी से उतर गई है. मुंबई के सामने जीत के बाद चेन्नई को पिछले मैच में आरसीबी ने और अब राजस्थान रॉयल्स ने तीसरे मैच में उनको हराकर पहली जीत दर्ज की है. चेन्नई को अंतिम छह गेंद में 20 रन चाहिए थे लेकिन धोनी पहली गेंद पर आउट हो गए, इसके बाद सीएसके को छह रन से हार का सामना करना पड़ा.
रुतुराज गायकवाड़ ने क्या कहा ?
चेन्नई की लगातार दूसरी हार के बाद उसके कप्तान रुतुराज गायकवाड़ का दर्द बाहर आया और उन्होंने अंतिम ओवर को याद करते हुए कहा,
सब कुछ हमेशा बस एक हिट के बारे में होता है. हम मैच में जीत से सिर्फ एक हिट दूर रह गए. हमने मिसफील्ड से मैच में आठ से 10 रन अतिरिक्त दिए और यही जीत और हार का कारण बने. बतौर टीम हमें फील्डिंग में और इम्प्रूव करना होगा. 180 रन चेज किए जा सकते थे और ये विकेट अच्छा था. एक बार अगर फील्डिंग सुधर गई तो हम एक अच्छी टीम बनकर सामने आएंगे.
राणा की तूफानी बैटिंग और हसरंगा के कहर से जीती राजस्थान
वहीं मैच की बात करें तो गुवाहाटी के मैदान में राजस्थान रॉयल्स के लिए नितीश राणा ने 36 गेंद में 10 चौके व पांच छक्के से उन्होंने 81 रन की पारी खेली. जिससे उनकी टीम ने 182 रन बनाए. इसके जवाब में चेन्नई को अंतिम छह गेंद में 20 रन चाहिए थे. लेकिन धोनी पहली गेंद पर चलते बने और वह 11 गेंद में एक चौके व एक छक्के से 16 रन ही बना सके. धोनी के बाद उनकी टीम के लिए कोई कुछ नहीं कर सका जिससे सीएसके 20 ओवर में छह विकेट पर 176 रन ही बना सकी और उसे छह रन से हार का सामना करना पड़ा. राजस्थान के लिए गेंदबाजों में स्पिनर वानिंदु हसरंगा ने सबसे अधिक चार विकेट झटके.
ये भी पढ़ें :-