आईपीएल 2025 सीजन के बीच चेन्नई सुपर किंग्स को बड़ा झटका लगा और उनके कप्तान रुतुराज गायकवाड़ कोहनी में चोट के चलते बाहर हो चुके हैं. गायकवाड़ की जगह धोनी ने जहां चेन्नई की कप्तानी का जिम्मा संभाला. वहीं अब चेन्नई सुपर किंग्स की टीम में रुतुराज गायकवाड़ की जगह 17 साल का तूफानी ओपनर लेने को तैयार है. मुंबई से आने वाले आयुष म्हात्रे ने हाल ही में सीएसके के लिए ट्रायल दिया था और अब धोनी की टीम में उनकी एंट्री होने वाले है.
आयुष म्हात्रे ने दो सप्ताह पहले दिया था ट्रायल
चेन्नई सुपर किंग्स ने दो सप्ताह पहले ही मुंबई की घरेलू टीम से खेलने वाले सलामी बल्लेबाज आयुष म्हात्रे को ट्रायल के लिए बुलाया था. म्हात्रे ट्रायल देकर वापस लौट गए थे और अब उनको चेन्नई की टीम ने गायकवाड़ के रिप्लेसमेंट के तौरपर टीम शामिल करने का मन बना लिया है. म्हात्रे अभी तक मुंबई के लिए 9 फर्स्ट क्लास मैचों में दो शतक सहित 504 रन बना चुके हैं और लिस्ट ए के सात मैचों में उनके नाम दो शतक सहित 65.42 की औसत से 458 रन दर्ज हैं. सीएसके के एक सूत्र ने क्रिकबज से बातचीत में कहा कि म्हात्रे को जल्द से जल्द टीम से जुड़ने के लिए कहा गया है.
रोहित शर्मा के फैन हैं म्हात्रे
आयुष म्हात्रे अब चेन्नई सुपर किंग्स की टीम से जल्द ही जुड़ सकते हैं लेकिन अभी तक ये क्लीयर नहीं हुआ है कि उनको चेन्नई की प्लेइंग इलेवन में जगह मिलेगी या नहीं. म्हात्रे रोहित शर्मा के बहुत बड़े फैन हैं और वो अपनी आक्रामक बल्लेबाजी से अब चेन्नई को टॉप ऑर्डर में मजबूती देना चाहेंगे. पिछले मैच में गायकवाड़ की जगह राहुल त्रिपाठी को प्लेइंग इलेवन में शामिल किया गया था. लेकिन उनकी फॉर्म कुछ ख़ास नहीं चल रही है. जिससे म्हात्रे जल्द ही आईपीएल डेब्यू करते हुए नजर आ सकते हैं.
ये भी पढ़ें :-