चेन्नई सुपर किंग्स ने धमाकेदार प्रदर्शन किया और आईपीएल 2025 सीजन की शुरुआत जीत के साथ किया. चेन्नई ने मुंबई इंडियंस को अपने घरेलू मैदान पर 4 विकेट से हरा दिया. चेन्नई की तरफ से अफगानी स्पिनर नूर अहमद ने कमाल किया. नूर मुंबई इंडियंस के बल्लेबाजों के लिए काल बने और 4 विकेट लेकर पूरा मैच पलट दिया. मुंबई इंडियंस की टीम यहां हार्दिक पंड्या और जसप्रीत बुमराह की गैरमौजूदगी में खेल रही थी. मैच में रोहित शर्मा भी फ्लॉप रहे जो बिना खाता खोले आउट हो गए.
धोनी पिछले साल के मुकाबले और ज्यादा फिट है
ऐसे में मैच के बाद चेन्नई के कप्तान ऋतुराज गायकवाड़ ने बड़ा बयान दिया. गायकवाड़ ने धोनी की तारीफ की और इस दौरान टीम के एक्स फैक्टर खिलाड़ी का भी नाम बता दिया. गायकवाड़ ने कहा कि, जीतने वाली टीम में होने की खुशी है. और ऐसा प्रदर्शन कर और अच्छा लगता है. लेकिन खेल ऐसे ही चलता है. अपनी बैटिंग पोजिशन को लेकर गायकवाड़ ने कहा कि ये टीम की जरूरत है. और इससे टीम को अधिक संतुलन मिलता है और मैं अपनी स्थिति बदलने से वास्तव में खुश हूं. स्पिनर बिल्कुल सही थे और नीलामी के ठीक बाद, एक चीज जो हम वास्तव में उत्साहित थे, वह थी चेपॉक में तीनों स्पिनरों का एक साथ गेंदबाजी करना. खलील अनुभवी हैं और नूर एक एक्स फैक्टर है और यही कारण है कि हम उन्हें टीम में चाहते थे और ऐश का होना भी अच्छा है. वह (धोनी) इस साल अधिक फिट हैं और वह अभी भी युवा दिख रहे हैं.
मुंबई नहीं बना पाई बड़ा स्कोर
चेन्नई सुपर किंग्स ने टॉस जीता और मुंबई इंडियंस को पहले बैटिंग का न्योता दिया. इसका नतीजा ये रहा कि मुंबई इंडियंस के बैटर फ्लॉप रहे. मुंबई ने 9 विकेट गंवा 20 ओवरों में 155 रन ठोके. इसका नतीजा ये रहा कि चेन्नई सुपर किंग्स ने 19.1 ओवरों में 6 विकेट गंवा 158 रन ठोके और 5 गेंद शेष रहते जीत हासिल कर ली.
मुंबई की तरफ से रोहित बिना खाता खोले आउट हुए. वहीं सूर्यकुमार यादव ने 29 रन बनाए. इसके अलावा तिलक वर्मा ने भी 31 रन ठोके. अतं में दीपक चाहर ने 28 रन ठोक टीम को 155 रन तक पहुंचाया. चेन्नई की तरफ से खलील अहमद ने 3 विकेट, नाथन एलिस ने 1, आर अश्विन ने 1 और नूर अहमद ने सबसे ज्यादा 4 विकेट लिए.
चेन्नई की तरफ से रचिन रवींद्र ने सबसे ज्यादा 65 रन, ऋतुराज गायकवाड़ ने 53 रन, और रवींद्र जडेजा ने 17 रन ठोके. इसके अलावा और कोई बल्लेबाज कुछ खास नहीं कर पाया लेकिन इसके बावजूद टीम जीत गई. मुंबई की गेंदबाजी की बात करें तो दीपक चाहर ने 1, विल जैक्स ने 1, और विग्नेश पुथुर ने सबसे ज्यादा 3 विकेट लिए.
बड़ी खबर: मैच के दौरान तमीम इकबाल को आया हार्ट अटैक, एयरलिफ्ट की कोशिश के बाद ले जाया गया अस्पताल