PBKS से हार के बाद ऋतुराज गायकवाड़ ने वो कह दिया जो चेन्नई सुपर किंग्स के फैंस का खून खौला देगा

PBKS से हार के बाद ऋतुराज गायकवाड़ ने वो कह दिया जो चेन्नई सुपर किंग्स के फैंस का खून खौला देगा
फील्डिंग के दौरान ऋतुराज गायकवाड़

Highlights:

गायकवाड़ ने कहा कि हम जीत से दो- तीन हिट दूर थे

गायकवाड़ ने कहा कि हमने खराब फील्डिंग की

चेन्नई सुपर किंग्स के लिए आईपीएल 2025 सीजन किसी बुरे सपने जैसा बीत रहा है. चेन्नई को टूर्नामेंट में लगातार चौथी हार मिली है. पंजाब किंग्स ने पहले बैटिंग की और 6 विकेट गंवा कुल 219 रन ठोके. इसके जवाब में चेन्नई की टीम 20 ओवरों में 5 विकेट गंवा कुल 201 रन ही बना पाई. पंजाब किंग्स की तरफ से जीत के हीरो प्रियांश आर्य रहे जिन्होंने 42 गेंदों पर 103 रन ठोके. वहीं अंत में शशांक सिंह और मार्को यानसेन ने मिलकर टीम के स्कोर को 219 रन तक पहुंचा दिया. 

शशांक सिंह ने 52 रन ठोके. वहीं मार्को यानसेन ने 34 रन ठोके. इस हार के बाद चेन्नई सुपर किंग्स के कप्तान ऋतुराज गायकवाड़ ने कुछ ऐसा बयान दिया जो फैंस का खून खौला देगा. गायकवाड़ ने कहा कि, मुझे लगता है कि पिछले चार मैचों में अंतर का एकमात्र बिंदु यही रहा है और वो है खराब फील्डिंग. हम जो कैच छोड़ते रहे हैं, वही बल्लेबाज 15,20, 30 रन बना रहा है. कभी-कभी आपको इसकी सराहना करनी चाहिए. प्रियांश ने अच्छा खेला. जोखिम वाली बल्लेबाजी की.

हम जीत से दो तीन हिट दूरे थे: गायकवाड़

गायकवाड़ ने आगे कहा कि, हमें नियमित अंतराल पर विकेट मिल रहे थे, लेकिन उन्होंने गति बनाए रखी. 10-15 रन कम होने से हमें मदद मिलती. लेकिन यह कैच छूटने के कारण हुआ. बल्लेबाजी के नजरिए से यह सही था. हमारे दो सर्वश्रेष्ठ बल्लेबाज जो अच्छी गति से खेलते हैं, वे टॉप ऑर्डर में गए. उन्होंने अच्छा पावरप्ले किया. बल्लेबाजी विभाग में बहुत सारी पॉजिटिव बातें हैं. हम आज दो तीन हिट से दूर थे.

गायकवाड़ ने आगे कहा कि, जड्डू, उनकी भूमिका पूरी तरह से अलग है, आप जानते हैं कि बल्लेबाज संघर्ष कर रहे हैं. हमने उनके समय का इंतजार किया और फिर जब हमें लगा कि यह जरूरत है तो हमने बदलाव किया. मैंने मैच से पहले कहा था कि हमें फील्डिंग का आनंद लेना होगा. लेकिन ऐसा नहीं हो पाया.
 

ये भी पढ़ें: