GT की जीत के बाद सुदर्शन ने बढ़ाई बाकी टीमों की टेंशन, टीम की प्‍लानिंग पर बोले- हमें पता है कि क्‍या करना है

GT की जीत के बाद सुदर्शन ने बढ़ाई बाकी टीमों की टेंशन, टीम की प्‍लानिंग पर बोले- हमें पता है कि क्‍या करना है
साई सुदर्शन

Highlights:

गुजरात टाइटंस ने राजस्‍थान रॉयल्‍स को 58 रन से हराया.

साई सुदर्शन प्‍लेयर ऑफ मैच रहे.

सुदर्शन ने 53 गेंदों में 82 रन बनाए

गुजरात टाइटंस ने राजस्‍थान रॉयलस को 58 रन से हराकर आईपीएल 2025 में अपनी चौथी जीत दर्ज कर ली है. इसी के साथ गुजरात की टीम पॉइट टेबल में टॉप पर पहंच गई है. गुजरात की जीत के हीरो साई सुदर्शन रहे, जिन्‍होंने 53 गेंदों में 82 रन बनाए और दो कैच लपके. वह प्‍लेयर ऑफ द मैच रहे. इसके बाद उनहोंने बाकी टीमों की टेंशन बढ़ाने वाली बात कही. उन्‍होंने कहा कि उनकी टीम को पता है कि क्‍या करना है. उन्‍होंने अपनी टीम की प्‍लानिंग का भी खुलासा किया, जिससे उनकी टीम ने पांच मैचों में चौथी जीत हासिल की. 

जीत के बाद सुदर्शन ने कहा- 

आईपीएल एक ऐसा टूर्नामेंट है, जिसमें आपको शुरुआत में ही मोमेंट्म की जरूरत होती है.

रियान पराग का अंपायर से पंगा, आउट दिए जाने पर खोया आपा, GT vs RR के मैच में मचा जमकर बवाल, Video

राजस्‍थान के खिलाफ टीम की रणनीति पर बात करते हुए उन्‍होंने कहा- 

शुरुआत में विकेट सीम कर रहा था. हम ज्यादा समय नहीं ले सकते थे, इसलिए हमने पावरप्ले के दूसरे हाफ का इस्तेमाल किया. हमारा टार्गेट हाथ में ज्यादा विकेट रखना था, यह अच्छा काम कर गया. अवेयरनेस है. हमें स्पष्ट है कि हमें क्या करना है. अगर हम जल्दी विकेट खो देते हैं तो एक सेट बल्लेबाज को खेलना होगा. अगर हम बल्लेबाजों को सही प्लेटफॉर्म देते हैं तो हम आखिरी पांच-सात ओवरों का फायदा उठा सकते हैं. 

उन्‍होंने अपनी बैटिंग पर बात करते हुए कहा कि वह अपनी स्किल्‍स और अवेयरनेस को और बेहतर बनाने की कोशिश कररहे हैं उन्‍होंने कहा-