GT vs RR Match Updates: राजस्थान रॉयल्स को आईपीएल 2025 के 23वें मुकाबले में गुजरात टाइटंस के हाथों हार का सामना करना पड़ा. इस हार के बाद राजस्थान की पूरी टीम को सजा मिली है. कप्तान संजू सैमसन पर तो ज्यादा गाज गिरी है. गुजरात ने राजस्थान को 58 रन से हराया. राजस्थान की इस सीजन में यह तीसरी हार है. वहीं गुजरात की 5 मैचों में चौथी जीत है.
ये भी पढ़ें: राशिद खान क्यों हो रहे हैं फ्लॉप? प्रसिद्ध कृष्णा ने मैच के दिया अजीब बयान, बोले- सिर्फ एक गेंद काफी है
पहले बैटिंग करते हुए गुजरात ने सैमसन की टीम को 218 रन का टार्गेट दिया था, जिसके जवाब में राजस्थान की टीम 19.2 ओवर में 159 रन पर ही ऑलआउट हो गई. इस करारी हार के बाद बीसीसीआई ने राजस्थान की पूरी टीम पर जुर्माना ठोका. सैमसन को आईपीएल आचार संहिता का उल्लंघन करने के लिए बीसीसीआई ने सजा दी है. गुजरात के खिलाफ मैच के दौरान धीमी ओवर-रेट बनाए रखने के कारण राजस्थान रॉयल्स के कप्तान सैमसन पर जुर्माना लगाया गया. आईपीएल की आचार संहिता के आर्टिकल 2.22 के तहत यह टीम का दूसरा अपराध था.
राजस्थान की दूसरी बार गलती
पिछले महीने गुवाहाटी के बारसापारा स्टेडियम में चेन्नई सुपर किंग्स के खिलाफ मैच में राजस्थान पर इसी अपराध के लिए जुर्माना लगाया था.चोटिल सैमसन की जगह लेने वाले स्टैंड-इन कप्तान रियान पराग पर 12 लाख रुपये का जुर्माना लगाया गया था. हालांकि बुधवार को बीसीसीआई ने सैमसन पर 24 लाख का भारी जुर्माना लगाया. टीम ने दूसरी बार यह गलती की. इसी वजह से कप्तान पर पिछले जुर्माने की तुलना में डबल और बाकी प्लेयर्स पर भी जुर्माना लगाया गया है.
आईपीएल मीडिया रिलीज में कहा गया-
इम्पैक्ट प्लेयर सहित प्लेइंग इलेवन के बाकी सदस्यों पर या तो छह लाख रुपये या उनकी मैच फीस का 25 फीसदी (जो भी कम हो) जुर्माना लगाया जाएगा.
मुकाबले की बात करें तो गुजरात की जीत के हीरो साई सुदर्शन रहे, जिन्होंने 53 गेंदों में 82 रन बनाए और साथ ही दो कैच भी लिए.