संजू सैमसन पर राजस्‍थान रॉयल्‍स इस दिन लेगी बड़ा फैसला, IPL 2025 से बाहर होने के बाद सामने आई अंदर की बात

संजू सैमसन पर राजस्‍थान रॉयल्‍स इस दिन लेगी बड़ा फैसला, IPL 2025 से बाहर होने के बाद सामने आई अंदर की बात
संजू सैमसन

Story Highlights:

संजू सैमसन चोट से जूझ रहे हैं.

वह चार मैचों से बाहर रहे.

राजस्‍थान रॉयल्‍स की टीम आईपीएल 2025 से बाहर हो गई है. मुंबई इडियंस के हाथों 100 रन से मिली हार के साथ ही राजस्‍थान का प्‍लेऑफ में पहुंचने का सफर खत्‍म हो गया है. हालांकि राजस्‍थान को अभी तीन मैच और खेलने है, मगर यह तीनों मैच उसके लिए सम्‍मान बचाने के लिए होंगे. आईपीएल में सभी उम्‍मीदें खत्‍म  होने के बाद संजू सैमसन को लेकर बड़ी खबर आई है. राजस्‍थान रॉयल्‍स आगे एक या दो दिनों में उन्‍हें लेकर बड़ा फैसला कर सकती है. दरअसल सैमसन चोट से जूझ रहे हैं. वह मांसपेशियों में खिंचाव से जूझ रहे है, जिस वजह से सैमसन लखनऊ सुपर जायंट्स, रॉयल चैलेंजर्स बेंगलुरु, गुजरात टाइटंस और मुंबई इंडियंस के खिलाफ नहीं खेले थे.

हार्दिक पंड्या की आंख के ऊपर लगे सात टांके, बाल-बाल बचे मुंबई इंडियंस के कप्‍तान!

स्‍पोर्ट्स तक को मिली जानकारी के अनुसार सैमसन अभी भी  साइड स्ट्रेन से उबर रहे हैं और केकेआर के खिलाफ मैच के लिए कोलकाता जाएंगे. सोर्स का कहना है कि वह अभी भी दर्द की शिकायत कर रहे हैं, इसलिए उनके बारे में आखिरी फैसला तीन मई की शाम या फिर चार मई की सुबह लिया जाएगा. फिलहाल वह रिकवरी कर रहे हैं. 

मेडिकल टीम की नजर

सोर्स का कहना है कि अगर सैमसन फिट है तो तो टीम में शामिल होंगे.मेडिकल टीम उन पर निगरानी रखे हुए है और उन्हें उम्मीद है कि वह अगले मैच के लिए उपलब्ध होंगे, लेकिन यह इस बात पर निर्भर करता है कि वह कैसा महसूस कर रहे हैं और मैच के लिए तैयार हैं या नहीं.  इंग्लैंड के खिलाफ फरवरी में टी20 सीरीज के दौरान चोट लगने के बाद सैमसन उंगली की सर्जरी से उबर चुके थे.इसके कारण उन्हें आईपीएल के शुरुआती कुछ मैच में इम्‍पैक्‍ट प्‍लेयर के रूप में खेलना पड़ा था. राजस्‍थान की टीम 11 मैचों में तीन जीत और 8 हार के साथ पॉइंट टेबल में 8वें स्‍थान पर है. सैमसन की गैरमौजूदगी में रियान पराग टीम की कमान संभाल रहे हैं.

GT vs SRH predicted playing XI: शुभमन गिल एक ओवर में 30 रन लुटाने वाले गेंदबाज को करेंगे बाहर! जानें गुजरात टाइटंस और सनराइजर्स हैदराबाद की संभावित प्‍लेइंग इलेवन