संजू सैमसन क्या IPL 2025 सीजन से पूरी तरह हो जाएंगे बाहर ? रियान पराग ने दी बड़ी अपडेट

संजू सैमसन क्या IPL 2025 सीजन से पूरी तरह हो जाएंगे बाहर ? रियान पराग ने दी बड़ी अपडेट
संजू सैमसन

Story Highlights:

संजू सैमसन पर बड़ी अपडेट

आरसीबी के सामने मैच से बाहर संजू सैमसन

आईपीएल 2025 सीजन राजस्थान रॉयल्स के कप्तान संजू सैमसन के लिए सही नहीं जा रहा है. संजू सैमसन इस सीजन की शुरुआत में ही इंजर्ड हो गए थे. जिसके चलते तीन मैचों के बाद बतौर कप्तान वापसी की तो अब वह साइड स्ट्रेन के चलते मैदान से बाहर चल रहे हैं. ऐसे में संजू सैमसन की वापसी आईपीएल 2025 सीजन में होगी या नहीं, इस पर राजस्थान के कप्तान रियान पराग ने अब बड़े अपडेट दी है. 


रियान पराग ने संजू सैमसन पर दी बड़ी अपडेट

बेंगलुरु के मैदान में टॉस जीतने के बाद राजस्थान के कप्तान रियान पराग ने गेंदबाजी चुनी. इसके बाद उन्होंने संजू सैमसन की इंजरी पर अपडेट देते हुए कहा, 

संजू भाई अच्छे से रिकवरी कर रहे हैं और वह जल्द ही आपको मैदान में नजर आएंगे. 

संजू सैमसन नहीं आए बेंगलुरु


रियान पराग के बयान से साफ है कि संजू सैमसन आईपीएल 2025 सीजन को बीच में छोड़कर कही नहीं जाने वाले हैं. संजू राजस्थान के लिए 19 अप्रैल को लखनऊ के सामने होने वाले मैच में नहीं खेल सके थे. इसके बाद वह इंजरी के चलते टीम के साथ ट्रेवल करके बेंगलुरु भी नहीं आए. राजस्थान की मेडिकल टीम और फिजियो संजू सैमसन के साथ काम कर रहे हैं और वह जल्द से जल्द मैदान में वापसी करना चाहेंगे. 

प्लेऑफ से बाहर होने की दहलीज पर राजस्थान 


राजस्थान रॉयल्स की बात करें तो उनकी टीम के हाल काफी बुरे चल रहे हैं. राजस्थान की टीम लगातार चार मैच हार चुकी है और वह आरसीबी के सामने जीत का रास्ता तलाशन चाहेगी. राजस्थान के नाम आठ मैचों में सिर्फ दो जीत दर्ज है और उनकी टीम अभी तक छह मैच हार चुकी है. जबकि राजस्थान एक और मैच हार जाती है तो उनके लिए प्लेऑफ के दरवाजे लगभग बंद हो जाएंगे.

ये भी पढ़ें :-