आईपीएल 2025 में कोलकाता नाइट राइडर्स और लखनऊ सुपर जायंट्स के बीच मुकाबले में शार्दुल ठाकुर ने ऐसा रिकॉर्ड बनाया जो किया बॉलर अपनाना नहीं चाहेगा. लखनऊ के इस गेंदबाज ने ईडन गार्डन्स में खेले गए मैच में आईपीएल इतिहास का सबसे लंबा ओवर फेंका. शार्दुल ने 11 गेंद का ओवर फेंका जो संयुक्त रूप से सबसे लंबा आईपीएल ओवर है. उन्होंने इसके जरिए मोहम्मद सिराज और तुषार देशपांडे की बराबरी की. शार्दुल ने कोलकाता की पारी के 13वें ओवर में 11 गेंद फेंकी. इस दौरान पहली पांच गेंद तो वाइड रही. इस ओवर से 13 रन गए लेकिन एक विकेट भी गिरा.
शार्दुल को जब ऋषभ पंत ने बॉलिंग के लिए बुलाया तब दो ओवर में उन्होंने 30 रन दिए थे और एक विकेट लिया था. इस गेंदबाज ने अपने तीसरे ओवर की शुरुआत लगातार पांच वाइड के साथ की. मगर इसके लाइन-लैंथ पकड़ ली और उस ओवर में कोई एक्स्ट्रा नहीं दिया. उनकी सही फेंकी गई छह गेंद में आठ रन बने. उन्होंने आखिरी गेंद पर केकेआर के कप्तान अजिंक्य रहाणे का विकेट चटकाया. शार्दुल ने केकेआर के खिलाफ चार ओवर में 52 रन दिए और दो विकेट चटकाए. रहाणे के अलावा आंद्रे रसेल को भी उन्होंने ही रवाना किया.
सिराज-देशपांडे ने कब फेंका सबसे लंबा ओवर
शार्दुल से पहले सिराज ने रॉयल चैलेंजर्स बेंगलुरु की ओर से खेलते हुए मुंबई इंडियंस के खिलाफ आईपीएल 2023 में 11 गेंद का ओवर फेंका था. इस मुकाबले में बेंगलुरु को छह विकेट से हार मिली. वहीं तुषार देशपांडे ने चेन्नई सुपर किंग्स की ओर से लखनऊ सुपर जायंट्स के खिलाफ 11 गेंद का ओवर डाला था. यह घटना भी आईपीएल 2023 में हुई थी. हालांकि इसके बाद भी चेन्नई ने मुंबई को मात दी थी.
शार्दुल आईपीएल 2025 में पांच मैच में नौ विकेट ले चुके हैं. वे मोहसिन खान के चोटिल होने पर रिप्लेसमेंट के रूप में खेलने आए थे. इसके बाद लखनऊ के लिए नई गेंद से जिम्मेदारी संभालते हुए अभी तक अच्छी बॉलिंग की है.