पंजाब किंग्स के शशांक सिंह आईपीएल में धांसू फॉर्म में हैं और लगातार रन बना रहे हैं. इस बैटर ने लखनऊ सुपर जायंट्स के खिलाफ भी धर्मशाला के मैदान पर यही कमाल किया. मिडिल ऑर्डर बैटर ने इस दौरान मयंक यादव की गेंद पर एक ऐसा छक्का जड़ा जो सीधे स्टेडियम के पार चली गई. मयंक ने ये छक्का फाइन लेग पर लगाया था. इस गगनचुंबी छक्के को देखने के बाद पंजाब की मालकिन प्रीति जिंटा के भी होश उड़ गए.
पंजाब की टीम को हर हाल में जीत चाहिए. अगर टीम यहां मैच जीतती है तो टीम प्लेऑफ्स में पहुंच जाएगी.
मैच की बात करें तो पंजाब ने पहले बैटिंग की और 5 विकेट गंवा कुल 236 रन ठोके. प्रियांश आर्य फ्लॉप रहे और 1 रन बनाकर आउट हो गए. इसके बाद प्रभसिमरन सिंह और जोश इंग्लिस ने मिलकर टीम के स्कोर को 50 तक पहुंचाया. हालांकि राठी ने इंग्लिस को आउट कर दिया. ये बल्लेबाज 14 गेंदों पर 30 रन बनाकर गया. कप्तान अय्यर ने कप्तानी पारी खेली और 25 गेंदों पर 45 रन ठोके. वहीं शशांक सिंह ने 15 गेंदों पर 33 रन बनाए. लेकिन असली महफिल प्रभसिमरन सिंह ने लूटी. प्रभसिमरन ने 48 गेंदों पर 7 छक्के और 6 चौके की मदद से 91 रन ठोके.