टीम इंडिया के पूर्व क्रिकेटर शिखर धवन ने लखनऊ सुपर जायंट्स के स्पिनर दिग्वेश राठी को लेकर बड़ा बयान दिया है. दिग्वेश नोटबुक सेलिब्रेशन के लिए जाने जाते हैं. ऐसे में बीसीसीआई ने उन्हें इसके लिए चेतावनी भी दी. लेकिन मंगलवार को दिग्वेश पर उस वक्त एक मैच का सस्पेंशन लग गया जब उन्होंने अभिषेक शर्मा के सामने नोटबुक सेलिब्रेशन किया. दिग्वेश ने अभिषेक का विकेट लेने के बाद बल्लेबाज को पहले पवेलियन जाने के लिए कहा और फिर नोटबुक सेलिब्रेशन किया. इसके अगले दिन बोर्ड ने उनपर एक मैच का सस्पेंशन लगा दिया.
'वैभव सूर्यवंशी के सामने असली चैलेंज...', IPL 2025 सीजन में धमाल मचाने वाले 14 साल के बैटर को संजय बांगर ने दी चेताया
इस बीच शिखर धवन ने बड़ा बयान दिया है. शिखर धवन ने कहा कि, इस खिलाड़ी को काफी कुछ सीखना पड़ेगा और इससे वो भविष्य में और ऊपर जाएंगे. लखनऊ के स्पिनर को उनके सेलिब्रेशन के लिए बार बार चेतावनी देनी पड़ी. दिग्वेश को इससे पहले तीन डिमेरिट पाइंट्स भी मिल चुके हैं. लेकिन उनपर बैन तब लगा जब उन्होंने अभिषेक शर्मा के साथ पंगा लिया. हालांकि अभिषेक पर भी 25 प्रतिशत मैच फीस का जुर्माना लगाया गया है क्योंकि उन्होंने भी गेंदबाज के साथ बहस की थी.
क्या बोले धवन?
शिखर धवन ने अब इस मुद्दे पर बड़ा बयान दिया है. धवन ने कहा कि अगर आप चीजें सीखते हो तभी आगे बढ़ते हो. पूर्व भारतीय ओपनर ने ये भी कहा कि, आपको इन चीजों को अलग दिशा में ले जानी होगी और जिससे आपका प्रदर्शन और बेहतर हो. धवन ने कहा कि, कभी-कभी, कठिन तरीके से सीखना ही एकमात्र तरीका है जिससे सबक याद रहता है. उम्मीद है कि यह एक ऐसा मोड़ होगा जहां राठी उस आग को और अधिक रचनात्मक तरीके से इस्तेमाल करना सीखेंगे और मैदान पर हर खिलाड़ी को वह सम्मान देंगे जिसका वह हकदार है.
बता दें कि 25 साल के राठी ने लखनऊ के लिए इस सीजन में कमाल का प्रदर्शन किया. राठी ने 12 मैचों में 8.18 की इकॉनमी से 12 मैचों में 14 विकेट लिए. लखनऊ की टीम पहले ही प्लेऑफ्स से बाहर हो चुकी है. टीम को अब गुजरात के खिलाफ 22 मई को आखिरी मैच खेलना है.