RR vs RCB मुकाबले को बीच में रोका गया, इन दो खिलाड़ियों के बैट को अंपायर ने किया चेक, जानें पूरा मामला

RR vs RCB मुकाबले को बीच में रोका गया, इन दो खिलाड़ियों के बैट को अंपायर ने किया चेक, जानें पूरा मामला
फिल सॉल्ट का बैट चेक करता अंपायर

Story Highlights:

राजस्थान और बेंगलुरु के मुकाबले में दो खिलाड़ियों के बैट टेस्ट हुए

इसमें फिल सॉल्ट और शिमरन हेटमायर शामिल थे

इंडियन प्रीमियर लीग के 28वें मैच में राजस्थान रॉयल्स और रॉयल चैलेंजर्स बेंगलुरु की टक्कर हो रही है. दोनों टीमों के बीच ये मुकाबला सवाई मानसिंह स्टेडियम जयपुर में खेला जा रहा है. इस बीच मैच को बीच में रोका गया और कुछ ऐसा हुआ जिसे देखने के बाद फैंस भी चौंक गए. अंपायर ने फिल सॉल्ट और शिमरन हेटमायर का बल्ला चेक किया. 

16वें ओवर की आखिरी गेंद पर यशस्वी जायसवाल का विकेट गिर चुका था. हेटमायर इसके बाद रॉयल्स के लिए नंबर 5 पर बैटिंग के लिए आए. उनके साथ ध्रुव जुरेल भी थे. लेकिन तभी अंपायर बीच में आ गया. अंपायर ने बैट चेक करने वाली टूल को बाहर निकाला और हेटमायर के बल्ले के साइज चेक किया. बाद में अंपायर ने आरसीबी पारी के दौरान भी फिल सॉल्ट का बल्ला चेक किया. लेकिन दोनों का ही बल्ला साइज के हिसाब से था. ऐसे में किसी भी बल्लेबाज को कोई दिक्कत नहीं हुई.

क्यों चेक किया जाता है बैट का साइज?

ऑन फील्ड अंपायर ने बल्ले का साइज इसलिए चेक किया क्योंकि वो देखना चाहते थे कि क्रिकेट स्टैंडर्ड के लिहाज से बल्ले का साइज उतना ही होना चाहिए जितना नियम में लिखा है. आईपीएल के 5.7 नियम के अनुसार. बैटका का निचला हिस्सा 38 in/96.52 सेंटीमीटर होना चाहिए.

किस साइज का होना चाहिए बल्ले का ब्लेड

चौड़ाई: 4.25 इंच / 10.8 सेमी
गहराई: 2.64 इंच / 6.7 सेमी
किनारे: 1.56 इंच / 4.0 सेमी

बता दें कि पिछले साल उस दौरान बवाल हो गया था जब इंग्लिश काउंटी चैंपियनशिप में एसेक्स को 12 पाइंट की पेनल्टी मिली थी. क्योंकि उनके बैटर फिरोज खुशी मैदान पर बैट टेस्ट के दौरान फेल हो गए थे. इस खिलाड़ी ने 27 गेंदों पर 21 रन बनाए थे. फेल होने के बाद उनकी टीम सर्रे के खिलाफ टाइटल मैच नहीं खेल पाई थी. एसेक्स की टीम इस दौरान टेबल में चौथे पायदान पर रही थी लेकिन पेनल्टी नहीं लगती तो टीम तीसरे पायदान पर रहती.