RCB से IPL फाइनल में मिली हार के बाद श्रेयस अय्यर का छलका दर्द, मैच का बताया टर्निंग पाइंट, बेंगलुरु के इस खिलाड़ी पर दिया बड़ा बयान

RCB से IPL फाइनल में मिली हार के बाद श्रेयस अय्यर का छलका दर्द, मैच का बताया टर्निंग पाइंट, बेंगलुरु के इस खिलाड़ी पर दिया बड़ा बयान
हार के बाद श्रेयस अय्यर का रिएक्शन

Story Highlights:

आरसीबी ने आईपीएल खिताब जीत लिया

अय्यर ने मैच के बाद क्रुणाल पंड्या की तारीफ की

रॉयल चैलेंजर्स बेंगलुरु ने 18 साल का इंतजार आखिरकार खत्म कर दिया और पहली बार आईपीएल खिताब पर कब्जा कर लिया है. आरसीबी ने पंजाब किंग्स को 6 रन से हरा दिया. विराट कोहली का सपना आखिरकर सच हो गया. आरसीबी के खिताब जीतते ही विराट कोहली रो पड़े. विराट कोहली जमीन पर बैठ गए और पूरी तरह भावकु हो गए. इसके बाद सभी खिलाड़ी आ गए और जश्न मनाने लगे. लेकिन दूसरे छोर पर एक टीम उदास थी. हम पंजाब किंग्स की बात कर रहे हैं. श्रेयस अय्यर ने पूरी कोशिश की लेकिन वो अपनी टीम को जीत नहीं दिला पाए. ऐसे में हार के बाद श्रेयस अय्यर ने बड़ा बयान दिया है.

बता दें कि एक तरफ विराट कोहली ने 35 गेंदों पर 43 रन ठोके और टीम को 190 रन तक पहुंचाया. वहीं दूसरी ओवर श्रेयस अय्यर फ्लॉप रहे. अय्यर सिर्फ 1 रन बनाकर आउट हो गए.  आरसीबी की ओर से गेंदबाजी में क्रुणाल पंड्या ने 17 रन देकर 2 विकेट लिए. वहीं भुवनेश्वर कुमार ने 38 रन देकर 2 विकेट लिए. आरसीबी की गेंदबाजी ही नहीं बल्कि फील्डिंग ने भी कमाल किया. कोहली के लिए ये सपना सच होने जैसा था. और इस लम्हे को स्पेशल बनाने के लिए उनके पुराने जिगरी दोस्त एबी डिविलियर्स और क्रिस गेल भी आरसीबी की जीत का जश्न मनाने मैदान पर आ गए.

IPL 2025 Orange Cap: गुजरात टाइटंस के साई सुदर्शन ने जीता IPL 2025 का ऑरेंज कैप, जीते इतने लाख रुपए