श्रेयस अय्यर ने तीन टीमों को आईपीएल फाइनल में पहुंचाकर वर्ल्ड रिकॉर्ड बन दिया है. वह ऐसा करने वाले दुनिया के पहले कप्तान बन गए हैं. अय्यर आईपीएल 2025 में पंजाब किंग्स की कप्तानी कर रहे हैं.उन्होंने अपनी कप्तानी में पंजाब को आईपीएल के फाइनल में पहुंचा दिया और इसी के साथ उन्होंने आईपीएल फाइनल में तीन अलग-अलग टीमों की कप्तानी करने वाले दुनिया के पहले कप्तान बनकर इतिहास के पन्नों में नाम दर्ज करा लिया. अय्यर ने अहमदाबाद के नरेंद्र मोदी स्टेडियम में मुंबई इंडियंस के खिलाफ आईपीएल 2025 के दूसरे क्वालीफायर में मैच जिताऊ पारी खेली. वह 41 गेंदों पर 87 रन बनाकर नाबाद रहे. उनकी यादगार पारी की बदौलत पंजाब ने 19 ओवर में पांच विकेट के नुकसान पर 204 रन का लक्ष्य हासिल कर लिया और आईपीएल 2025 के फाइनल में जगह बना ली.
बतौर कप्तान श्रेयस अय्यर रिकॉर्ड
2019 में अय्यर की कप्तानी में दिल्ली प्लेऑफ में पहुंची और इसके अगले सीजन उन्होंने दिल्ली को फाइनल में पहुंचाया साल 2022 में कोलकाता की टीम पॉइंट टेबल में 7वें स्थान पर रही. 2024 में अय्यर ने कोलकाता को चैंपियन बनाया. अब 2025 में उन्होंने पंजाब को फाइनल में पहुंचा दिया है. पंजाब किंग्स अब फाइनल में तीन जून को इसी मैदान पर रॉयल चैलेंजर्स बेंगलुरु से टकराएगी. दोनों टीमें अपने पहले खिताब की तलाश कर रही है.