श्रेयस अय्यर का CSK के खिलाफ जीत के बाद प्रियांश आर्य को लेकर बड़ा खुलासा, कहा- पिछले मैच में इस गेंदबाज से वो डर गया था

श्रेयस अय्यर का CSK के खिलाफ जीत के बाद प्रियांश आर्य को लेकर बड़ा खुलासा, कहा- पिछले मैच में इस गेंदबाज से वो डर गया था
फील्डिंग के दौरान श्रेयस अय्यर

Story Highlights:

प्रियांश आर्य के शतक की बदौलत पंजाब ने 4 रन से मुकाबला जीत लिया

मैच के बाद अय्यर ने आर्य की तारीफ

CSK vs PBKS: अनकैप्ड भारतीय ओपनिंग बैटर प्रियांश आर्य ने आईपीएल 2025 के 22वें मैच में धमाकेदार पारी खेली और चेन्नई सुपर किंग्स को पूरी तरह हिला दिया. इसका नतीजा ये रहा कि अंत में पंजबा की टीम ने चेननई को 18 रन से हरा दिया. दोनों टीमों के बीच ये मुकाबला पंजाब के मुल्लांपुर स्टेडियम में खेला गया. 24 साल के दिल्ली के इस क्रिकेटर को पंजाब ने 3.80 करोड़ में खरीदा था.

आर्य के शतक की बदौलत पंजाब ने 219 रन ठोके और 20 ओवरों में 6 विकेट गंवाए. लक्ष्य का पीछा करने उतरी चेन्नई की टीम 20 ओवरों में 5 विकेट गंवा 201 रन ही बना पाई. फैंस को धोनी से काफी ज्यादा उम्मीदें थीं लेकिन वो ज्यादा कुछ नहीं कर पाए. वहीं गायकवाड़ भी फ्लॉप रहे.  धोनी ने 12 गेंदों पर 27 रन बनाए जबकि गायकवाड़ ने एक. चेन्नई को अंत में 14 गेंदों पर 55 रन बनाने थे लेकिन टीम इसे हासिल करने से चूक गई. 

अय्यर को आर्य को लेकर खुलासा

जीत के बाद श्रेयस अय्यर ने प्रियांश आर्य को लेकर बड़ा खुलासा किया. अय्यर ने कहा कि, चाहे हम किसी भी मैदान पर खेलें, हमें ऐसा ही प्रदर्शन करना होगा. हमारी टीम में मजबूत हिटर्स हैं. प्रियांश की पारी देखने लायक थी. ये पारी आउट ऑफ द वर्ल्ड थी. जब मैंने पिछले मैच में उनसे बात की थी तब जोफ्रा आर्चर का सामना करने को लेकर वो थोड़ा डर रहे थे. लेकिन उन्होंने अपनी ताकत के साथ बल्लेबाजी की. मैं चाहता हूं कि टीम में सभी ऐसा ही करें. 

अय्यर ने आगे कहा कि आईपीएल में मैंने अभी तक की सबसे धमाकेदार पारी देखी है. अंत में अय्यर ने कहा कि, हमने अब तक अपना बेस्ट मैच नहीं खेला है. हमें मैदान पर निडर होना होगा. हमें फील्डिंग पर फोकस करना होगा. लेकिन हम जीत गए हैं और हम बस पॉजिटिव पर फोकस करना चाहते हैं.

आर्य ने रचा इतिहास

इससे पहले, मैच की पहली गेंद पर छक्का लगाने वाले आर्य आईपीएल इतिहास के चौथे बल्लेबाज बने. आर्य ने सिर्फ 19 गेंदों में अपना पहला आईपीएल अर्धशतक पूरा किया और दुनिया की सबसे अमीर फ्रेंचाइज क्रिकेट लीग में अपना पहला शतक लगाने के लिए उन्होंने और सिर्फ 20 गेंदें खेली. मौजूदा आईपीएल सीजन के पंजाब किंग्स के दूसरे घरेलू मैच में 39 गेंदों में शतक लगाने से आर्य ने आईपीएल इतिहास में किसी अनकैप्ड खिलाड़ी द्वारा सबसे तेज शतक का रिकॉर्ड तोड़ने में मदद की और वह इंडियन प्रीमियर लीग में शतक बनाने वाले संयुक्त चौथे सबसे तेज बल्लेबाज भी बन गए.

प्रियांश आर्य ने चेन्नई के खिलाफ शतक ठोक वो कर दिखाया जो दुनिया का कोई बल्लेबाज नहीं कर पाया था