श्रेयस अय्यर ने लगातार दो सीजन में आईपीएल फाइनल खेले. 2024 में कोलकाता नाइट राइडर्स को जीत दिलाई तो 2025 में वह पंजाब किंग्स को फाइनल तक ले गए. लेकिन उन्हें भारत की टी20 टीम में जगह नहीं मिल रही. पंजाब किंग्स के लिए खेलने वाले शशांक सिंह का कहना है कि श्रेयस अय्यर के पास भारत को जिताने का एक्स फैक्टर है. वह भारतीय टीम का कप्तान बनने की काबिलियत रखते हैं. शशांक सिंह ने स्पोर्ट्स तक को दिए इंटरव्यू में यह बयान दिया.
श्रेयस अभी भारत की केवल वनडे टीम का हिस्सा है. टेस्ट क्रिकेट से वे अभी दूर चल रहे हैं और कमाल के प्रदर्शन के बावजूद भारतीय टी20 टीम में मौक नहीं मिल रहा. शशांक सिंह ने स्पोर्ट्स तक से बातचीत में अपने आईपीएल कप्तान को सराहा. उन्होंने कहा कि वह काफी डाउन टू अर्थ है और सभी से बड़े सम्मान से बात करते हैं. वह किसी तरह का घमंड नहीं दिखाते हैं.
शशांक सिंह बोले- श्रेयस अय्यर जिता सकता है कप
शशांक सिंह ने श्रेयस की टीम इंडिया में संभावना पर कहा, उनमें 100 फीसदी भारत की कप्तान बनने की संभावना है. कोई शक ही नहीं है. सफेद गेंद क्रिकेट में तो 100 फीसदी. मैंने ठीकठाक क्रिकेट देखा है, कई अच्छे कप्तानों के साथ खेला हूं. श्रेयस में वह एक्स फैक्टर है कि भारत को कप जिताना है. निश्चित रूप से द्विपक्षीय सीरीज तो हमेशा से अच्छा खेलते हैं. आईसीसी टूर्नामेंट अहम होता है. वह आईपीएल जैसा होता है जिसमें कई उतार-चढ़ाव होते हैं. कई अहम पल आते हैं. उस समय में श्रेयस की भूमिका जरूरी हो जाती है.
श्रेयस अय्यर के बर्ताव पर क्या बोले शशांक सिंह
शशांक ने श्रेयस की तारीफ करते हुए कहा कि वह काफी सच्चा व्यक्ति है. कभी ऐसा नहीं लगेगा कि वह आपको नीचा दिखा रहा है. कभी खराब बात कर रहा है या एटीट्यूड दिखा रहा है. जो दिल में है वही बोलेगा. एकदम साफ दिल का इंसान है. स्क्रीन पर 10 मिनट दिखने से कैसे जज किया जा सकता है. वह उन्हें 15 साल से जानते हैं.