प्रसिद्ध कृष्णा ने श्रेयस अय्यर को किया इंजर्ड, दर्द से कराह उठे पंजाब के कप्तान, फिर अगली 5 गेंदों पर 24 रन ठोककर ऐसे लिया बदला

प्रसिद्ध कृष्णा ने श्रेयस अय्यर को किया इंजर्ड, दर्द से कराह उठे पंजाब के कप्तान, फिर अगली 5 गेंदों पर 24 रन ठोककर ऐसे लिया बदला
मैच के दौरान जब श्रेयस अय्यर को लगी चोट

Story Highlights:

श्रेयस अय्यर को गुजरात के गेंदबाजों ने शॉर्ट गेंदों के जरिए टारगेट किया

अय्यर ने लेकिन इन गेंदों पर लगातार रन बनाए

पंजाब किंग्स के कप्तान श्रेयस अय्यर 32 गेंद पर 66 रन बनाकर खले रहे थे तभी प्रसिद्ध कृष्णा अपना तीसरा ओवर लेकर आए. इस दौरान कृष्णा ने पहली ही गेंद अय्यर की पसली में दे मारी. अय्यर तुरंत क्रीज से हट गए और दर्द से कराह उठे. लेकिन इसके बाद अय्यर ने जो किया उसने फैंस का उत्साह दोगुना कर दिया. अय्यर बैकफुट पर नहीं गए और अगली 5 गेंदों पर 24 रन ठोक दिए. 

अय्यर ने 24 रन ठोक लिया दर्द का बदला

बता दें कि गुजरात के गेंदबाज अय्यर की पुरानी कमजोरी का फायदा उठाना चाहते थे. इसलिए वो बार बार अय्यर को छोटी गेंद फेंक रहे थे. लेकिन अय्यर हर छोटी गेंद को बाउंड्री पार पहुंचा रहे थे. अय्यर ने कुल 42 गेंदों का सामना किया और इस दौरान उन्होंने 97 रन ठोके. लेकिन वो अपने शतक से सिर्फ 3 रन से चूक गए. अय्यर ने 9 छक्के और 5 चौके लगाए. इस तरह पंजाब किंग्स ने गुजरात टाइटंस के खिलाफ 5 विकेट गंवा कुल 243 ठोके.

ऐसा करने वाले 5वें कप्तान बने अय्यर

अय्यर ने पंजाब किंग्स के लिए अपना आईपीएल डेब्यू किया और पहले ही मैच में उन्होंने धमाका कर दिया. अय्यर को पंजाब ने 26.75 करोड़ रुपए में खरीदा था. ऐसे में अय्यर अब स्पेशल लिस्ट में शामिल हो चुके हैं. अय्यर अजिंक्य रहाणे के साथ बड़ी लिस्ट में शामिल हो चुके हैं. ऐसे में वो दूसरे भारतीय और दुनिया के तीसरे खिलाड़ी बन गए हैं जो तीन आईपीएल टीमों की कप्तानी कर चुके हैं. अय्यर ने दिल्ली कैपिटल्स के लिए 41 मैचों में कप्तानी की है. और 29 बार वो केकेआर को लीड कर चुके हैं.

वहीं कुमार संगकारा आईपीएल में तीन टीमों की कप्तानी करने वाले पहले खिलाड़ी हैं. इसके बाद महेला जयवर्धने, स्टीव स्मिथ और अजिंक्य रहाणे का नाम आता है.

ये भी पढ़ें: