पंजाब के कप्तान श्रेयस अय्यर को मैच के बाद लगा बड़ा झटका, बोले- मुझे तो इसके बारे में पता ही नहीं था

पंजाब के कप्तान श्रेयस अय्यर को मैच के बाद लगा बड़ा झटका, बोले- मुझे तो इसके बारे में पता ही नहीं था
जीत के बाद एक दूसरे संग हाथ मिलाते अर्शदीप सिंह और श्रेयस अय्यर

Story Highlights:

श्रेयस अय्यर ने जीत का श्रेय प्रभसिमरन को दिया

अय्यर ने कहा कि मुझे इस मैदान पर हमारे खराब रिकॉर्ड का आइडिया नहीं था

पंजाब किंग्स ने रविवार को धर्मशाला में लखनऊ सुपर जायंट्स पर 37 रन की जीत के साथ आईपीएल 2025 के प्लेऑफ में जगह बनाने की अपनी संभावनाओं मजबूत कर लिया है. श्रेयस अय्यर की अगुवाई वाली टीम मैच की शुरुआत से पहले चौथे स्थान पर थी. अब उनके खाते में +0.376 के NRR पर 15 अंक हैं. PBKS के खाते में 11 मैचों में 7 जीत हैं. ऋषभ पंत की अगुवाई वाली LSG को सीजन की छठी हार का सामना करना पड़ा और वे सातवें स्थान पर हैं. वे आधिकारिक तौर पर अभी टूर्नामेंट से बाहर नहीं हुए हैं, लेकिन उनके पास बेहद कम मौके हैं. उनके खाते में केवल 10 अंक हैं, जो कि -0.469 के औसत से कम NRR पर हैं. LSG 237 के बड़े लक्ष्य का पीछा करने में विफल रहा.

IPL 2025 Points Table Update : पंजाब ने लखनऊ को हराने के साथ मुंबई इंडियंस को पछाड़ा, अंकतालिका में हुआ ये बड़ा बदलाव

श्रेयस अय्यर को लगा झटका

मैच के बाद श्रेयस अय्यर ने कहा कि, ईमानदारी से कहूं तो बहुत खुशी हुई. सभी ने सही समय पर कदम बढ़ाया. हर एक व्यक्ति का योगदान बहुत बड़ा था. आज जिस तरह से प्रभ ने प्रदर्शन किया वह शानदार था. खेले गए सभी शॉट देखने लायक थे.

अय्यर ने इस मैदान पर उनके खराब रिकॉर्ड पर कहा कि, मुझे खुशी है कि मुझे इसके बारे में पता नहीं था. मैं मैच जीतने के लिए मैदान पर उतरता हूं, यही मेरी मानसिकता थी. हम अब तक भाग्यशाली रहे हैं, कड़ी मेहनत और दिखाई गई प्रतिबद्धता के कारण किस्मत हमारे साथ रही है. हर कोई सही समय पर आगे बढ़ा, हर एक व्यक्ति अपनी भूमिका अच्छी तरह से जानता है. हमें केवल एक चीज को ठीक करने की जरूरत है. वह है जागरूकता और मैदान पर हमारे आगे बढ़ने का तरीका. हमें आंकड़ों से फर्क नहीं पड़ता. हमें बस रिजल्ट चाहिए और वो जीत है.

बता दें कि, रविवार को एलएसजी पर जीत पीबीकेएस की धर्मशाला में पहली आईपीएल जीत थी, इससे पहले उन्होंने 18 मई, 2013 को खेले गए आईपीएल 2013 के मैच में मुंबई इंडियंस को 50 रनों से हराया था. उस मैच में, ऑस्ट्रेलिया के पूर्व विकेटकीपर-बल्लेबाज एडम गिलक्रिस्ट प्रीति जिंटा की टीम के कप्तान थे. पीबीकेएस ने धर्मशाला में अब तक खेले गए 14 मैचों में से केवल छह में ही जीत हासिल की है, और पहले पांच मैचों में गिलक्रिस्ट पीबीकेएस के कप्तान थे.

PBKS vs LSG IPL 2025 Highlights : प्रभसिमरन के धमाके से प्लेऑफ्स के करीब पंजाब किंग्स, पंत एंड कंपनी को अपने घर में दी रन से मात