आईपीएल 2025 सीजन में पंजाब किंग्स की टीम का विजयी अभियान जारी है. पंजाब किंग्स ने राजस्थान रॉयल्स को उसके घर में हराकर पिछले तीन मैचों में लगातार तीसरी जीत दर्ज की है. इसके साथ ही पंजाब की टीम अब 12 मैचों में 17 अंक लेकर प्लेऑफ की तरफ मजबूती से बढ़ चुकी है. पंजाब किंग्स के लिए उनके कप्तान श्रेयस अय्यर फील्डिंग करने नहीं आ सके थे. जिस पर अय्यर ने जीत के बाद अब बड़ी अपडेट दी है.
श्रेयस अय्यर ने इंजरी पर दी बड़ी अपडेट
दरअसल, पंजाब किंग्स के कप्तान श्रेयस अय्यर ने टॉस जीतकर पहले बल्लेबाज चुनी और उन्होंने 25 गेंद में पांच चौके से 30 रन बनाकर शानदार पारी खेली तो फिट नजर आ रहे थे. लेकिन जब फील्डिंग के समय मैदान में नहीं आए और उनकी जगह हरप्रीत बरार को इम्पैक्ट प्लेयर के तौरपर चुना गया तो फैंस के मन में अय्यर को लेकर सवाल उठा. जबकि श्रेयस अय्यर की जगह दूसरी पारी में स्टैंड इन कप्तान का रोल शशांक सिंह निभा रहे थे.
अब श्रेयस अय्यर ने दूसरी पारी में मैदान पर नहीं आने और अपनी इंजरी पर अपडेट देते हुए जीत के बाद कहा,
सीधे हाथ की इंडेक्स फिंगर में मुझे चोट आई है. मुझे नहीं पता कि ये कैसे हुआ और कल जब अभ्यास कर रहा था. तभी मुझे गेंद लगी थी. अब इसे देखना होगा. मैं प्लेयर्स को मैसेज पास कर रहा था और जब विरोधी टीम तगड़ा खेल रही होती है तो बॉडी लैंग्वेज थोड़ी डाउन होने लगती है. हमारी टीम ऐसे है कि हम किसी भी समय मैच पलटने का माद्दा रखते हैं.
प्लेऑफ के करीब पंजाब
वहीं मैच की बात करें तो पंजाब किंग्स के लिए नेहाल वढेरा ने 37 गेंद में पांच चौके और पांच छक्के से 70 रन की ताबड़तोड़ पारी खेली. जबकि उनके अलावा शशांक सिंह ने 30 गेंद पांच चौके और तीन छक्के से 59 रन की नाबाद पारी खेली और पंजाब किंग्स ने पहले खेलते हुए पांच विकेट पर 219 रन का विशाल टोटल बनाया. इसके जवाब में राजस्थान 209 रन ही बना सकी और उसे 10 रन से हार का सामान करना पड़ा. जबकि पंजाब की टीम ने 12 मैचों में 17 अंक से प्लेऑफ की तरफ कदम बढ़ा दिया और उसे अगला मुकाबला 24 मई को दिल्ली से खेलना होगा.
ये भी पढ़ें :-