ऋषभ पंत की अगुआई वाली लखनऊ सुपर जायंट्स ने गुरुवार को मिचेल मार्श के पहले आईपीएल शतक की बदौलत अहमदाबाद के नरेंद्र मोदी स्टेडियम में खेले गए 64वें लीग मैच में गुजरात टाइटन्स पर 20 रनों से जीत हासिल की. लखनऊ के लिए मार्श ने पारी की शुरुआत की और 10 चौकों और 8 छक्कों की मदद से 64 गेंदों पर 117 रन बनाए. उन्होंने निकोलस पूरन (27 गेंदों पर 56 रन) के साथ दूसरे विकेट के लिए 121 रन जोड़े और लखनऊ को दो विकेट के नुकसान पर 235 रन बनाने में मदद की.
GT VS LSG: मिचेल मार्श ने शतक से रोका गुजरात टाइटंस का विजयी अभियान, 33 रन से हारी गिल की टीम, ऋषभ पंत ने जीती सम्मान की लड़ाई
236 रनों का लक्ष्य तालिका में टॉप पर रहने वाली टीम के लिए बहुत अधिक साबित हुआ, जो मिडिल ऑर्डर में शाहरुख खान (29 गेंदों पर 57 रन) के अच्छे बल्लेबाजी प्रदर्शन के बावजूद लक्ष्य हासिल करने में विफल रही.
एलएसजी के खिलाफ इस सीजन में दूसरी बार हारने के बावजूद, गुजरात अंक तालिका में टॉप पर रही और लखनऊ छठे स्थान पर पहुंच गई और ऋषभ पंत की टीम के अब 13 मैचों में 12 अंक हैं.
हार के बाद क्या बोले शुभमन गिल
हार के बाद गुजरात के कप्तान शुभमन गिल ने कहा कि, हमने 15-20 रन अतिरिक्त दिए. अगर हम उन्हें 210-220 पर रोक लेते तो बेहतर होता, यह बहुत बड़ा अंतर था. (क्या पहले गेंदबाजी सिर्फ प्लेऑफ से पहले चीजों को परखने के लिए की गई थी?) नहीं, ईमानदारी से. हमने पावरप्ले में अच्छी गेंदबाजी की, हां, हमें विकेट नहीं मिले. लेकिन उन्होंने अगले 14 ओवरों में 180 रन बनाए जो बहुत था. हम 17वें ओवर तक खेल में बने रहे. शाहरुख और रदरफोर्ड ने अच्छी बल्लेबाजी की. अगले गेम में लय वापस पाना महत्वपूर्ण होगा.
बता दें कि लखनऊ की टीम जो प्लानिंग करके आई थी उसमें सफल रही और टीम ने तीन अहम बल्लेबाजों को आउट कर दिया जो साई सुदर्शन, शुभमन गिल और जोस बटलर थे. लेकिन गुजरात की टीम फिर भी लड़ती दिखी. रदरफर्ड और शाहरुख ने इतनी आसानी से हार नहीं मानी और लगातार बड़े शॉट्स खेलते गए. हालांकि ज्यादा रन और कम विकेटों के चलते अंत में गुजरात ने मैच गंवा दिया.