शुभमन गिल ने बहन को अब्‍यूज करने वालों के मुंह पर मारा करारा तमाचा! RCB के खिलाफ जीत के बाद गुजरात टाइटंस के कप्‍तान के पोस्‍ट ने मचाई सनसनी

शुभमन गिल ने बहन को अब्‍यूज करने वालों के मुंह पर मारा करारा तमाचा! RCB के खिलाफ जीत के बाद गुजरात टाइटंस के कप्‍तान के पोस्‍ट ने मचाई सनसनी
शुभमन गिल और शहनील गिल

Highlights:

गुजरात टाइटंस ने रॉयल चैलेंजस बेंगलुरु को 8 विकेट से हराया.

शुभमन गिल ने सोशल मीडिया पर पोस्‍ट किया.

गुजरात टाइटंस के कप्‍तान शुभमन गिल ने रॉयल चैलेंजर्स बेंगलुरु के खिलाफ आईपीएल 2025 के मुकाबले में मिली 8 विकेट से धमाकेदार जीत के बाद आलोचकों को मुंहतोड़ जवाब दिया है. उन्‍होंने महज एक लाइन से सभी की बोलती बंद कर दी. आरसीबी पर जीत के बाद गिल ने सोशल मीडिया पर जो पोस्‍ट किया है, उससे सनसनी मच गई है. सोशल मीडिया पर दावा किया जा रहा कि उन्‍होंने बहन को अब्‍यूज करने वालों को जवाब दिया है.  बेंगलुरु पर जीत के बाद गिल ने साफ कर दिया कि वह ‘शोर’ पर ध्यान नहीं दे रहे हैं और उनकी नजरें मैच जीतने पर टिकी हैं.

गुजरात ने अपने अभियान का आगाज पंजाब किंग्स के खिलाफ हार के साथ की थी.  जिसके बाद गिल को काफी आलोचनाओं का सामना करना पड़ा था. इसके बाद गुजरात ने मुंबई इंडियंस को हराकर अपनी पहली जीत दर्ज की और फिर बुधवार को रॉयल चैलेंजर्स बेंगलुरु को भी 8 विकेट से धूल चटा दी. लगातार दो जीत से पॉइंट टेबल में गुजरात की टीम चौथे स्थान पर पहुंच गई है. गिल ने एम चिन्नास्वामी स्टेडियम में आरसीबी पर गुजरात की जीत के बाद सोशल मीडिया पर एक पोस्‍ट किया और लिखा- 

नजरें खेल पर है, शोर पर नहीं.  

बहन को बनाया गया था निशाना


इस बीच कुछ फैंस का ऐसा भी कहना है कि गिल ने शायद ट्रोलर्स को जवाब दिया है, जिन्‍होंने आईपीएल 2023 में बेंगलुरु पर गुजरात की जीत के बाद उनकी बहन शहनील को सोशल मीडिया पर निशाना बनाया था. शहनील को ऑनलाइन अब्‍यूज किया था. 

 

पिछले साल बने थे कप्‍तान

आईपीएल 2024 से पहले ऑलराउंडर हार्दिक पंड्या के मुंबई इंडियंस में वापस जाने के बाद गिल को गुजरात टाइटंस का नया कप्‍तान नियुक्‍त किया गया था. साल 2022 में अपने डेब्‍यू सीजन में पंड्या की कप्‍तानी में गुजरात ने खिताब जीता था. जबकि 2023 में टीम रनरअप रही थी. हालांकि पिछल सीजन गिल की कप्‍तानी में टी 8वें स्‍थान पर रही थी.