गुजरात टाइटंस ने रॉयल चैलेंजर्स बेंगलुरु को आईपीएल 2025 के 14वें मुकाबले में 8 विकेट से रौंद दिया. गुजरात की यह इस सीजन की दूसरी जीत है. इस जीत के बाद कप्तान शुभम गिल ने जॉस बटलर को लेकर बड़ा बयान दिया है. बटलर गुजरात की शानदार जीत के हीरो रहे. उन्होंने 39 गेंदों में नॉटआउट 73 रन ठोककर टीम को जीत दिलाई. इस दौरान बटलर ने 5 चौके और छह छक्के लगाए. बटलर की आतिशी पारी की बदौलत गुजरात ने 170 रन का टार्गेट 17.5 ओवर में दो विकेट के नुकसान पर हासिल कर लिया.
गुजरात की जीत के बाद कप्तान ने मैच के पहले ओवर में मोहम्मद सिराज की गेंद पर बटलर से छूटे फिल साल्ट के कैच को लेकर बात की. दरअसल पहले ओवर की 5वीं गेंद पर सिराज ने साल्ट को अपने जाल में लगभग फंसा लिया था, मगर बटलर उनका कैच लेने से चूक गए और साल्ट को जीवनदान मिल गया. उस समय वह अपना खाता तक नहीं खोल पाए थे.
कैच छूटने पर निराश गिल
हालांकि सिराज ने साल्ट को इस जीवनदान का ज्यादा फायदा उठाने का मौका नहीं दयिा और 5वें ओवर की चौथी गेंद पर सीधा बोल्ड मार दिया. साल्ट 14 रन बनाकर पवेलियन लौटे. मैच के बाद गिल से जब पूछा गया था कि कैच छूटने पर कैच महसूस होता है तो उन्होंने कहा कि इससे बुरा लगता है. उन्होंने कहा-
आप निश्चित रूप से निराश होते हैं, लेकिन आपको वापस आते रहना होगा और अगले मौके का फायदा उठाना होगा.
मैच के बाद गिल ने कहा कि पिच से गेंदबाजों को कुछ मदद मिली और उन्होंने पावरप्ले में अच्छी बल्लेबाजी और गेंदबाजी पर फोकस किया.शुभमन गिल ने कहा-