साई सुदर्शन के साथ ओपनिंग में 205 रन की मैच विनिंग पार्टनरशिप का शुभमन गिल ने खोला राज, कहा - हम दोनों बात नहीं करते और...

साई सुदर्शन के साथ ओपनिंग में 205 रन की मैच विनिंग पार्टनरशिप का शुभमन गिल ने खोला राज, कहा - हम दोनों बात नहीं करते और...
साई सुदर्शन और शुभमन गिल

Story Highlights:

शुभमन गिल की शानदार फॉर्म जारी

600 से अधिक रन बना चुके हैं गिल और सुदर्शन

आईपीएल 2025 सीजन में गुजरात की टीम जहां अंकतालिका में 12 मैचों में नौ जीत के साथ 18 अंक लेकर टॉप पर चल रही है. वहीं उनकी टीम के सलामी बल्लेबाज साई सुदर्शन और शुभमन गिल का बल्ला हर एक मैच में जमकर गरज रहा है. पिछले मैच में दोनों के बीच ओपनिंग में 205 रन की साझेदारी हुई और दिल्ली कैपिटल्स को 10 विकेट से बुरी तरह हराया था. जिस पर अब गुजरात के कप्तान शुभमन गिल ने चुप्पी तोड़ी है. 


शुभमन गिल ने साई को लेकर क्या कहा ?

लखनऊ सुपर जायन्ट्स के खिलाफ टॉस के दौरान शुभमन गिल से जब साई सुदर्शन के साथ ओपनिंग करने और लंबी-लंबी साझेदारी को लेकर सवाल किया गया तो उन्होंने कहा, 

जिस तरह से हम एक-दूसरे की तारीफ करते हैं यही चीज शानदार है. हम इस बात पर चर्चा नहीं करते कि कौन से गेंदबाज को को कौन टारगेट करेगा. हम सिर्फ सकारात्मक इरादे से खेलते हैं और मैच के मूमेंट में रहते हैं. 

गिल और साई सुदर्शन का बल्ले से बवाल 


गुजरात के सामने पिछले मैच में दिल्ली कैपिटल्स ने पहले खेलते हुए केएल राहुल के शतक से 199 रन बनाए थे. लेकिन इसके बाद शुभमन गिल और साई सुदर्शन ने मिलकर मैच जिता दिया. गिल ने जहां 53 गेंद में तीन चौके और सात छक्के से 93 रन की नाबाद पारी खेली. वहीं साई सुदर्शन ने 61 गेंद में 12 चौके और चार छक्के से 108 रन नाबाद बनाकर टीम को जीत दिला दी थी. अब आईपीएल 2025 सीजन में सबसे अधिक 617 रन बनाकर साई सुदर्शन टॉप पर तो दूसरे स्थान पर 601 रन बनाकर गिल मौजूद हैं. यही दोनो बल्लेबाज इस बात का बड़ा सबूत है कि गुजरात टॉप पर चल रही है और इस सीजन खिताब जीत सकती है. 

ये भी पढ़ें :- 

'मैं जब चाहूं उन्‍हें...', मुंबई इंडियंस की टीम में बुमराह और सेंटनर की मौजूदगी पर हार्दिक पंड्या का बड़ा बयान