टेस्ट टीम इंडिया का कप्तान बनने के बाद शुभमन गिल को IPL में मिली हार तो जमकर भड़के, कहा - इसे हजम करना मेरे लिए...

टेस्ट टीम इंडिया का कप्तान बनने के बाद शुभमन गिल को IPL में मिली हार तो जमकर भड़के, कहा - इसे हजम करना मेरे लिए...
गुजरात के कप्तान शुभमन गिल

Story Highlights:

गुजरात को चेन्नई के सामने मिली हार

चेन्नई की टीम ने अंतिम मैच में दर्ज की जीत

आईपीएल 2025 सीजन के बीच शुभमन गिल को बीसीसीआई ने 24 मई को टेस्ट टीम इंडिया का नया कप्तान चुना. विराट कोहली के बाद रोहित शर्मा और अब गिल भारत के टेस्ट कप्तान बन चुके हैं. लेकिन इसके अगले ही दिन यानि 25 मई को आईपीएल 2025 सीजन के दौरान लीग स्टेज के अंतिम मुकाबले में शुभमन गिल की कप्तानी वाली गुजरात को चेन्नई के सामने बुरी तरह 83 रन से हार का सामना करना पड़ा. जिसके बाद गिल ने अपनी टीम के खिलाड़ियों को जमकर सुनाया. 

शुभमन गिल ने क्या कहा ?

चेन्नई सुपर किंग्स ने पहले खेलते हुए 230 रन बनाए और इसके जवाब में गुजरात की टीम 147 रन पर ही ढेर हो गई तो शुभमन गिल ने कहा, 

मेरे ख्याल से पावरप्ले के दौरान ही गेम हमारी पहुंच से दूर जा चुका था. हम इस मैच में कभी भी वापसी नहीं कर सके. जो भी टीम बाहर हो चुकी है तो उनके पास खोने के लिए कुछ नहीं होता. 230 रन का लक्ष्य काफी बड़ा होता है. हम दबाव की स्थिति में खुद को शांत नहीं रख सके. मिडिल ओवर्स ने रन को कंट्रोल करना काफी मुश्किल होता है. 

शुभमन गिल ने आगे गेंदबाजों को सुनाते हुए कहा, 

अगर आप विकेट नहीं लेते हैं तो ये हमेशा मुश्किल और चुनौतीपूर्ण हो जाता है. इस हार को पचाना काफी मुश्किल है, लेकिन अच्छी बात यह है कि हमारे पास दो या तीन महत्वपूर्ण मैच हैं. 

चेन्नई के सामने 147 रन पर ढेर हो गई गुजरात 

वहीं मैच की बात करें तो चेन्नई सुपर किंग्स के लिए डेवोन कॉनवे ने 35 गेंद में छह चौके और दो छके से 52 रन की पारी खेली. इसके बाद रही सही कसर डेवाल्ड ब्रेविस ने पूरी की और उन्होंने 23 गेंद में चार चौके व पांच छक्कों से 57 रन की तूफानी खेल डाली. जिससे चेन्नई ने 230 रन बनाए. इसके जवाब में गुजरात के लिए कोई भी बल्लेबाज कुछ ख़ास नहीं कर सका और उनकी टीम प्लेऑफ के मुकाबले से पहले 147 पर ढेर हो गई. वहीं चेन्नई के लिए सबसे अधिक तीन-तीन विकेट नूर हमद और अंशुल कम्बोज ने झटके. 

ये भी पढ़ें :-