आईपीएल 2025 में गुजरात टाइटंस विजयी रथ पर आगे बढ़ रही है. ग्लेन फिलिप्स को चोट के चलते खोने और कगिसो रबाडा के घर लौटने का भी इस टीम के खेल पर असर नहीं पड़ा है. शुभमन गिल की कप्तानी वाली गुजरात टीम आईपीएल पॉइंट्स टेबल में टॉप की टीमों में शुमार है. अब अहमदाबाद फ्रेंचाइज की ताकत में इजाफा होने वाला है. साउथ अफ्रीकी तेज गेंदबाज रबाडा फिर से टीम में शामिल होने वाले हैं. शुभमन ने दिल्ली कैपिटल्स के खिलाफ मुकाबले से पहले उनके बारे में अपडेट दी.
रबाडा निजी कारणों से घर लौट गए थे. वे आईपीएल 2025 में गुजरात के पहले दो मैच खेलने क बाद घर चले गए थे. इसके बाद कोई जानकारी नहीं थी कि वह कब तक वापस आएंगे. शुभमन ने अब उम्मीद जताई कि रबाडा अगले 10 दिन में गुजरात के साथ जुड़ जाएंगे. ऐसे में माना जा रहा है कि प्रोटीयाज पेसर 2 मई को सनराइजर्स हैदराबाद के खिलाफ होने वाले मैच को खेलने के लिए उपलब्ध हो सकते हैं. यह मुकाबला अहमदाबाद में होना है. तब तक गुजरात की टीम नौ मुकाबले खेल चुकी होगी. मगर प्लेऑफ की रेस का पेंच फंसा या टीम प्लेऑफ में पहुंची तो रबाडा का आना उसके लिए बड़ा बूस्ट होगा.
रबाडा के लिए गुजरात ने खर्च की मोटी रकम
रबाडा को गुजरात ने मेगा ऑक्शन में 10.75 करोड़ रुपये में लिया था. वे नई गेंद से इस टीम में बॉलिंग आक्रमण का जिम्मा संभाल रहे थे. उन्होंने पहले दो मैच में दो विकेट चटकाए थे. गुजरात के असिस्टेंट कोच आशीष कपूर ने 18 अप्रैल को प्रेस कॉन्फ्रेंस में रबाडा की वापसी को लेकर जानकारी दी थी. उन्होंने कहा था कि उसका इंतजार हो रहा है. वह शायद वापस आ सकता है. पारिवारिक दिक्कतों के चलते वह वापस गया था. एक बार जब वह उनसे मुक्त होगा तो वापस आ जाएगा. लेकिन अभी कुछ पता नहीं है. सभी की तरह गुजरात टीम भी इंतजार कर रही है.