Excusive | IPL 2025 सीजन सस्पेंड होने पर BCCI के सपोर्ट में उतरे सौरव गांगुली, कहा - आईपीएल को हमारा बोर्ड...

Excusive | IPL 2025 सीजन सस्पेंड होने पर BCCI के सपोर्ट में उतरे सौरव गांगुली, कहा - आईपीएल को हमारा बोर्ड...
टीम इंडिया के पूर्व कप्तान सौरव गांगुली

Story Highlights:

आईपीएल 2025 सीजन स्थगित

सौरव गांगुली ने बीसीसीआई के कदम को सराहा

भारत और पाकिस्तान के बीच सीमा तनाव के चलते बीसीसीआई ने बड़ा कदम उठाया और आईपीएल 2025 सीजन को एक सप्ताह के लिए सस्पेंड कर दिया है. इसके चलते आईपीएल 2025 सीजन जहां एक सप्ताह बाद फिर से शुरू हो सकता है. वहीं बीसीसीआई के पूर्व अध्यक्ष रह चुके सौरव गांगुली ने इस कदम को काफी सराहा और बड़ा बयान दिया. 

सौरव गांगुली ने क्या कहा ?

आईपीएल 2025 सीजन को एक सप्ताह के लिए सस्पेंड करने के बीसीसीआई के कदम को लेकर सौरव गांगुली ने इंडिया टुडे से बातचीत में कहा, 

मैंने देखा कि आईपीएल 7 दिनों के लिए स्थगित कर दिया गया है. लेकिन बीसीसीआई इसे पूरा करेगा. कोविड के दौरान एक और आपातकाल था. इस बार भी मुझे यकीन है कि बीसीसीआई इसे पूरा करके ही दम लेगा और ऐसा करने में हमारा बोर्ड काफी सक्षम है. बीसीसीआई भारत सरकार के दिशा-निर्देशों के अनुसार काम करेगा.हमारे देश के जवान हमारा गौरव हैं और ऐसा सिर्फ युद्ध के कारण नहीं बल्कि वे दिन-रात जो करते हैं, उसके चलते ही हम यहां शांति से हैं. 

आईपीएल 2025 सीजन के बाकी 16 मैच 


बता दें कि आठ मई को पंजाब किंग्स और दिल्ली कैपिटल्स के बीच धर्मशाला के मैदान में आईपीएल 2025 सीजन का 58वां मुकाबला खेला जा रहा था. तभी पाकिस्तान और भारत की सीमा पर बढ़ते तनाव के चलते मैच को रोक दिया गया. जबकि अब टूर्नामेंट भी एक सप्ताह के लिए आगे बढ़ा दिया गया है. आईपीएल 2025 सीजन के अभी 16  मैच बाकी हैं और बीसीसीआई इसे जल्द से जल्द कराने को लेकर हर संभव प्रयास करना चाहेगी.

ये भी पढ़ें :- 

पाकिस्तान को लगा बड़ा झटका! यूएई में नहीं हो सकते हैं PSL 2025 सीजन के बाकी मैच, संकट में PCB, जानें क्या है मामला ?