विराट कोहली के टेस्ट क्रिकेट से संन्यास लेने पर सौरव गांगुली हैरान, बोले- मैं चौंक गया था, उन्‍होंने अपनी मर्जी से...

विराट कोहली के टेस्ट क्रिकेट से संन्यास लेने पर सौरव गांगुली हैरान, बोले- मैं चौंक गया था, उन्‍होंने अपनी मर्जी से...

Story Highlights:

विराट कोहली के संन्‍यास से सौरव गांगुली हैरान.

गांगुली ने कहा कि यह उनका अपना फैसला है.

उनका करियर शानदार रहा है.

पूर्व भारतीय कप्‍तान सौरव गांगुली विराट कोहली के टेस्‍ट क्रिकेट से संन्‍यास लेने पर हैरान हैं. उनका कहना  है कि उन्‍हें कोहली के संन्‍यास के बारे में जानकारी मिली तो वह हैरान रह गए थे. कोहली से कुछ दिन पहले रोहित शर्मा ने भी टेस्‍ट क्रिकेट से संन्‍यास ले लिया था. दोनों धुरंधरों ने इंग्‍लैंड दौरे से पहले बड़ा फैसला लिया. अब गांगुली ने दोनों दिग्‍गजों के रिटायरमेंट पर अपनी बात रखी.

IPL 2025 से बाहर होने के बाद KKR का बड़ा दांव, SRH के खिलाफ मैच से पहले उसी के नेट बॉलर को किया टीम में शामिल, मिस्‍ट्री स्पिनर ने इस खिलाड़ी की ली जगह

स्‍पोर्ट्स तक से बात करते हुए गांगुली ने कहा-

खेलना या छोड़ना आपका अपना फैसला है. विराट और रोहित दोनों ने अपनी मर्जी से खेल छोड़ा है. दोनों का करियर शानदार रहा है. 

 

रोहित का संन्यास लेना भले ही चौंकाने वाला ना हो, लेकिन गांगुली ने कोहली के फैसले पर हैरानी जताते हुए कहा-

हां, मैं हैरान हूं.

रोहित शर्मा के संन्यास के बाद हर किसी के मन में एक बड़ा सवाल है कि टेस्ट क्रिकेट में भारत का अगला कप्‍तान कौन होगा.गांगुली ने इस मामले पर कहा कि यह एक कठिन फैसला है और उनका मानना ​​है कि चयनकर्ता टीम की जरूरतों और सबसे लंबे फॉर्मेट की मांगों की गहरी समझ के आधार पर अगला कप्तान चुनेंगे. उन्होंने कहा-

फाइनल को इतनी आसानी से हटाया नहीं जा सकता. बंगाल क्रिकेट एसोसिएशन की तरफ से फाइनल को यहीं आयोजित करने के प्रयास चल रहे हैं. विरोध प्रदर्शन और मार्च से कुछ हासिल नहीं होगा. बोर्ड के साथ बातचीत जारी है. बंगाल क्रिकेट एसोसिएशन का बीसीसीआई के साथ बहुत अच्छा रिश्ता है.सब कुछ ठीक रहेगा. मुझे उम्मीद है कि फाइनल यहीं होगा.

'...बाकी सब खरीदे हुए हैं', एमएस धोनी की फैन फॉलोइंग को लेकर हरभजन सिंह का चौंकाने वाला बयान, वायरल हुआ Video