जम्मू-कश्मीर के पहलगाम में 22 अप्रैल को हुए आतंकी हमले से पूरा देश शोक में डूबा हुआ. टूरिस्टों पर हुए हमले में 26 लोगों की जान चली गई. पूरा देश इन मौतों से गुस्से में हैं. आतंकवादियों को कड़ी सजा देने की मांग की जा रही है. इस हमले पर पूर्व बीसीसीआई अध्यक्ष सौरव गांगुली का भी खून खौल गया है. उन्होंने भी भारत को पाकिस्तान से सारे संबंध तोड़ने के लिए कहा है.
100 प्रतिशत, ऐसा (पाकिस्तान के साथ संबंध तोड़ना) किया जाना चाहिए.सख्त कार्रवाई जरूरी है.यह कोई मजाक नहीं है कि ऐसी चीजें हर साल होती हैं. आतंकवाद को बर्दाश्त नहीं किया जा सकता.
न्यूट्रल वेन्यू पर मैच
भारत और पाकिस्तान के बीच पिछले काफी सालों से बाइलेटरल सीरीज नहीं खेली जा रही है. दोनों टीमें सिर्फ आईसीसी इवेंट में ही आमने सामने होती है. भारत पाकिस्तान का भी दौरा नहीं करता. इसी वजह से पाकिस्तान की मेजबानी में हुए एशिया कप और चैंपियंस ट्रॉफी में टीम इंडिया अपने मैच न्यूट्रल वेन्यू पर खेली थी. 2027 तक भारत और पाकिस्तान की मेजबानी में होने वाले सभी आईसीसी इवेंट हाइब्रिड मॉडल पर खेला जाएंगे.
विराट कोहली,सचिन तेंदुलकर, शुभमन गिल, मोहम्मद शमी, मोहम्मद सिराज, हार्दिक पंड्या, सुनील गावस्कर समेत तमाम क्रिकेटर्स इस हमले से दुखी हैं और साथ ही उनमें गुस्सा भी है. सिराज का तो कहना है कि आतंकवादियों को बिना रहम खाए सजा मिलनी चाहिए. वहीं गावस्कर ने तो कहा कि वह अपराधियों और आतंकवादियों को सपोर्ट करने वालों से पूछना चाहते हैं कि उन्हें क्या हासिल हो गया.