आईपीएल 2025 सीजन के अंतिम मुकाबले में सनराइजर्स हैदराबाद ने हेनरिक क्लासेन के धमाकेदार शतक से केकेआर को 110 रनों से बुरी तरह हराया. जिससे हैदराबाद ने आईपीएल इतिहास में रनों के लिहाज से अपनी दूसरी सबसे बड़ी जीत दर्ज की. वहीं दूसरी तरफ सीजन का आखिरी मैच खेलने वाली डिफेंडिंग चैंपियन केकेआर को जब हार मिली तो उनके कप्तान अजिंक्य रहाणे का दर्द बाहर आया.
अजिंक्य रहाणे ने क्या कहा ?
केकेआर की टीम को आईपीएल इतिहास में अपनी सबसे बड़ी 110 रन से हार मिली तो उनके कप्तान अजिंक्य रहाणे ने कहा,
हैदराबाद ने बढ़िया बल्लेबाजी कि और हमने गलतियां की. उन्होंने ढीली गेंदों का बखूबी इस्तेमाल किया और उनका इंटेंट भी बढ़िया था. अगर गेंदबाज स्लोवर गेंदों का इस्तेमाल अच्छे से नहीं करेगा तो क्लासेन के जैसे बल्लेबाज उसका पूरा फायदा उठाएंगे.
अजिंक्य रहाणे ने आगे केकेआर के पूरे सीजन को लेकर कहा,
पूरी सीजन के दौरान हमारे पास कुछ मुमेंट्स थे, जिसमें दो से तीन मैच काफी करीबी भी रहे. हमने उन मुमेंट्स में अच्छा नहेने किया और इस तरह के फॉर्मेट में हमेशा आपको स्विच ऑन रहना होता है. हालांकि कोई पछतावा नहीं है और टीम के सभी खिलाड़ियों ने अपना बेस्ट दिया, हम अगले सीजन मजबूत वापसी करेंगे.
आठवें स्थान पर डिफेंडिंग केकेआर ने किया समापन
आईपीएल 2024 सीजन का खिताब जीतने वाली केकेआर इस सीजन कुछ ख़ास नहीं कर सकी. श्रेयस अय्यर के बाद इस सीजन केकेआर ने रहाणे को अपना नया कप्तान बनाया. उनकी कप्तानी में केकेआर 14 मैचों में पांच जीत, सात हार और बारिश के चलते धुलने वाले दो मैचों से 12 अंक लेकर आठवें स्थान पर सीजन समाप्त किया. केकेआर को इस सीजन बल्लेबाजी में रिंकू सिंह, वेंकटेश अय्यर जैसे खिलाड़ियों का नहीं चलना भी काफी महंगा पड़ा.
ये भी पढ़ें :-