IPL 2025 से बाहर होने के बाद KKR का बड़ा दांव, SRH के खिलाफ मैच से पहले उसी के नेट बॉलर को किया टीम में शामिल, मिस्‍ट्री स्पिनर ने इस खिलाड़ी की ली जगह

IPL 2025 से बाहर होने के बाद KKR का बड़ा दांव,  SRH के खिलाफ मैच से पहले उसी के नेट बॉलर को किया टीम में शामिल, मिस्‍ट्री स्पिनर ने इस खिलाड़ी की ली जगह
कोलकाता नाइट राइडर्स और शिवम शुक्‍ला

Story Highlights:

शिवम शुक्‍ला ने रोवमैन पॉवेल को किया रिप्‍लेस.

शिवम सनराइजर्स हैदराबाद के नेट बॉलर थे.

रॉयल चैलेंजर्स बेंगलुरु के खिलाफ बारिश की वजह से मैच रद्द होने के कारण कोलकाता नाइट राइडर्स आईपीएल 2025 के प्‍लेऑफ्स की रेस से बाहर हो गई है. प्‍लेऑफ्स की रेस से बाहर होने के बाद पिछले सीजन की चैंपियन कोलकाता ने अपने स्‍क्‍वॉड में बड़ा बदलाव किया है. कोलकाता की टीम 25 मई  को सनराइजर्स हैदराबाद के खिलाफ इस सीजन का अपना आखिरी मैच खेलेगी और इस मैच से पहले अजिंक्‍य रहाणे की टीम ने हैदराबाद के ही नेट बॉलर को टीम में शामिल किया. मिस्‍ट्री स्पिनर शिवम शुक्‍ला बाकी बचे हुए सीजन के लिए टीम में रोवमैन पॉवेल की जगह लेंगे.

'...बाकी सब खरीदे हुए हैं', एमएस धोनी की फैन फॉलोइंग को लेकर हरभजन सिंह का चौंकाने वाला बयान, वायरल हुआ Video

शिवम आईपीएल 2025 में हैदराबाद के नेट बॉलर थे, मगर अब वह कोलकाता की जर्सी में नजर आएंगे.  शुक्ला एमपी टी-20 लीग में रीवा जगुआर की ओर से खेलते हुए सबसे ज्‍यादा विकेट लेने वाले गेंदबाज थे. मध्य प्रदेश लीग सिंधिया कप में वह पर्पल कैप होल्‍डर थे.

 
 
 
 
 
 
 
 
 
 
 
 
 
 
 

A post shared by shivam shukla (@shukla9743)

केकेआर पहले ही लीग से बाहर हो चुकी है, इसलिए टीम शुक्ला को डेब्‍यू का मौका दे सकती है, ताकि यदि वह अच्छा प्रदर्शन करते हैं तो भविष्य में उन्हें टीम में शामिल किया जा सके. हालांकि कोलकाता के पास पहले से ही सुनील नारायण और वरुण चक्रवर्ती की मजबूत स्पिन जोड़ी मौजूद है. पॉवेल और मोईन अली आईपीएल 2025 दोबारा शुरू होने के बाद आखिरी लेग के लिए नहीं लौटे. पॉवेल किसी चोट से जूझ रहे थे और केकेआर के दो मैच बचे होने के कारण पॉवेल ने वापसी ना करने का फैसला किया.  

मध्‍य प्रदेश के 29 साल के शिवम के पास 8 टी20 मैच खेलने का अनुभव है. उन्‍होंने पिछले साल नवंबर में मध्‍य प्रदेश के लिए डेब्‍यू किया था. जहां उन्‍होंने सैयद मुश्‍ताक अली ट्रॉफी में 8 मैचों में 6.30 की इकॉनमी से 8 विकेट लिए थे. बंगाल के खिलाफ 29 रन पर चार विकेट उनका बेस्‍ट प्रदर्शन था.