SRH vs DC IPL 2025: सनराइजर्स हैदराबाद आईपीएल 2025 से बाहर हो गई है. दिल्ली कैपिटल्स के साथ उसका मुकाबला बारिश ने धो दिया. इससे दोनों टीमों को एक-एक पॉइंट मिला. हैदराबाद की टीम के पास अब केवल तीन ही मैच बचे हैं और इन्हें जीत लेने पर भी वह अधिकतम 13 अंक तक ही जा पाएगी. चार टीमें पहले ही 14 या इससे ज्यादा अंक ले चुकी हैं. वहीं दिल्ली को मैच धुलने से फायदा हो गया. उसके 11 मैच में 13 अंक है. हैदराबाद के सामने उस पर हार का खतरा था. इस सीजन दूसरा मैच बारिश ने धोया है. इससे पहले पंजाब किंग्स और कोलकाता नाइट राइडर्स का मुकाबला बेनतीजा रहा था.
हैदराबाद ने कप्तान पैट कमिंस के नेतृत्व वाले बॉलिंग अटैक के दम पर दिल्ली को सात विकेट पर 133 रन के स्कोर पर रोक दिया. कमिंस ने 19 रन देकर तीन विकेट लिए. दिल्ली की ओर से ट्रिस्टन स्टब्स (नाबाद 41) और आशुतोष शर्मा (41 रन) ने अहम पारियां खेली और टीम सम्मानजनक स्कोर तक पहुंच गई. लेकिन हैदराबाद के बैटिंग के लिए आने से पहले बारिश शुरू हो गई. इसने पूरे मैदान को पानी-पानी कर दिया. काफी देर तक इंतजार और ग्राउंडस्टाफ की कोशिशों के बाद भी मैदान खेलने लायक नहीं हो सका.
दिल्ली की बैटिंग में क्या हुआ
इस मुकाबले में टॉस हैदराबाद ने जीता और बॉलिंग चुनी. कप्तान पैट कमिंस ने नई गेंद संभाली और पहली गेंद पर ही करुण नायर (0) को रवाना कर दिया. फाफ डु प्लेसी (3) और अभिषेक पोरेल (8) भी कमिंस के सामने नहीं टिक सके और 15 रन पर तीन विकेट गिर गए. दिल्ली के कप्तान अक्षर पटेल (6) ने कमिंस की गेंद पर चौके से खाता खोला लेकिन हर्षल पटेल की गेंद को मिड ऑफ पर कैच दे बैठे. दिल्ली की टीम पावर प्ले में चार विकेट पर 26 रन ही बना सकी और गहरे संकट में थे.
केएल राहुल से दिल्ली को काफी उम्मीदें थी लेकिन वह 10 रन बनाने के बाद जयदेव उनादकट की गेंद पर विकेटकीपर को कैच दे बैठे जिससे टीम का स्कोर पांच विकेट पर 29 रन हो गया. विप्रज निगम ने 10वें ओवर में जीशान अंसारी पर मैच का पहला छक्का जड़ा और फिर इसी ओवर में चौका भी मारा. दिल्ली के रनों का अर्धशतक 11वें ओवर में पूरा हुआ. विप्रज फिर रन आउट हो गए. उन्होंने 18 रन बनाए. इसके बाद स्टब्स और आशुतोष ने मिलकर दिल्ली को संभाला. दोनों ने सातवें विकेट के लिए 66 रन की साझेदारी करते हुए दिल्ली को लड़ने लायक स्कोर तक पहुंचाया. कमिंस के अलावा जयदेव उनादकट ने चार ओवर में केवल 13 रन दिए और एक विकेट लिया.
ये भी पढ़ें