हैदराबाद के राजीव गांधी इंटरनेशनल स्टेडियम में दिल्ली और हैदराबाद के बीच में मुकाबला खेला जा रहा है. दिल्ली ने पहले बैटिंग की और पूरी टीम 20 ओवरों में 7 विकेट गंवा सिर्फ 133 रन पर ढेर हो गई. इसके जवाब में लक्ष्य का पीछा करने के दौरान ट्रेविस हेड और अभिषेक शर्मा क्रीज पर आए. लेकिन तभी मैच में बारिश ने दस्तक दे दी. इस बीच हम आपके लिए ये जानकारी लेकर आए हैं कि अगर दोनों टीमों के बीच मैच 5-5 ओवरों का होता है तो इसका कटऑफ टाइम क्या होगा.
गुजरात के गेंदबाज ने सूर्यकुमार यादव से खेली आंख मिचौली, मुंबई के बैटर ने बिना देखे किया ऐसा, खिलाड़ी के उड़े होश, VIDEO
क्या है कट ऑफ टाइम?
बता दें कि अगर 5-5 ओवर के मैच के लिए कट ऑफ टाइम 11:42 है. इस दौरान आखिरी इंस्पेक्शन होगा और अगर मैदान को 11:42 तक तैयार कर लिया जाता है तो ये मैच 5-5 ओवरों का हो सकता है. लेकिन अगर ऐसा नहीं होता है तो मैच रद्द हो जाएगा और दोनों टीमों के बीच 1-1 पाइंट्स बंट जाएंगे.
बता दें कि पैट कमिंस की टीम के पास क्वालीफाई करने का बेहद कम मौका है. ऐसे में अगर टीम को 1 पाइंट मिलता है तो टीम एलिमिनेट हो जाएगी. हैदराबाद की टीम को 11 मैचों में 7 हार और 3 जीत मिली है.
दिल्ली कैपिटल्स की शुरुआत बेहद खराब रही. पहले 10 ओवरों में ही आधी टीम पवेलियन लौट चुकी थी. टीम के 5 विकेट 29 रन पर गिर गए. हैदराबाद को पहली सफलता करुण नायर के रूप में मिली. इसके बाद क्रीज पर फाफ डुप्लेसी आए लेकिन वो भी चलते बने और अभिषेक पोरेल भी आउट हो गए.
केएल राहुल भी फ्लॉप रहे और अक्षर पटेल भी 6 रन बनाकर चलते बने. ट्रिस्टन स्टब्स ने सबसे ज्यादा टीम के लिए 41 रन बनाए. जबकि विप्रज निगम ने 18 रन ठोके.