SRH vs KKR, Predicted playing XI: पिछले साल की फाइनलिस्ट और डिफेंडिंग चैंपियन के बीच टक्कर, KKR में हो सकती है इस बल्लेबाज की वापसी, जानें कैसी होगी दोनों टीमों की प्लेइंग 11

SRH vs KKR, Predicted playing XI: पिछले साल की फाइनलिस्ट और डिफेंडिंग चैंपियन के बीच टक्कर, KKR में हो सकती है इस बल्लेबाज की वापसी, जानें कैसी होगी दोनों टीमों की प्लेइंग 11
मैच के दौरान रन लेते अजिंक्य रहाणे

Story Highlights:

केकेआर और हैदराबाद दोनों टूर्नामेंट से बाहर हो चुके हैं

SRH अपना पिछला मुकाबला जीतकर आ रही है

पैट कमिंस की कप्तानी वाली सनराइजर्स हैदराबाद और अजिंक्य रहाणे की कमान में खेलने वाले कोलकाता नाइट राइडर्स एक दूसरे के साथ मैच नंबर 68 में भिड़ेगी. दोनों टीमों के बीच ये मुकाबला दिल्ली के अरुण जेटली स्टेडियम में खेला जाएगा. पिछले साल की फाइनलिस्ट टीम इस साल ज्यादा खास नहीं कर पाई. टीम टूर्नामेंट से पहले ही एलिमिनेट हो चुकी है. लेकिन इसके बावजूद टीम लीग को जीत के साथ खत्म करना चाहती है. 

GT vs CSK Predicted playing XI: इस खिलाड़ी की खराब फॉर्म से चिंता में गुजरात, चेन्नई जीत के साथ करना चाहेगी अंत, ये हो सकती है दोनों टीमों की संभावित प्लेइंग 11

पिछले मुकाबले में जीतकर आ रही है SRH

सनराइजर्स हैदराबाद ने अपने पिछले मुकाबले में लखनऊ सुपर जायंट्स को हराया था. इसके बाद टीम ने रॉयल चैलेंजर्स बेंगलुरु को 42 रन से हराया.  कमिंस की टीम फिलहाल पाइंट्स टेबल में 11 पाइंट्स के  साथ 8वें पायदान पर है. वहीं टीम का नेट रन रेट -0.740 है. टीम ने 13 में सिर्फ 5 मैच जीते हैं.  दूसरी ओर कोलकाता नाइट राइडर्स की बात करें तो डिफेंडिंग चैंपियन भी आईपीएल 2025 से बाहर हो चुकी है. 17 मई को आरसीबी के खिलाफ हुए मुकाबले में बारिश के चलते मैच रद्द हो गया और कोलकाता की टीम बाहर हो गई. रहाणे की टीम 18 दिन के ब्रेक के बाद हैदराबाद के खिलाफ मैदान पर उतर रही है. 

हेड टू हेड, SRH vs KKR

सनराइजर्स हैदराबाद और कोलकाता नाइट राइडर्स के बीच हेड टू हेड आंकड़े की बात करें तो अब तक दोनों टीमों के बीच आईपीएल के कुल 29 मुकाबले हुए,जिसमें केकेआर ने 20 मैच जीते, जबकि हैदराबाद की टीम 9 मुकाबले अपने नाम किए. इसके अलावा दोनों टीमों के बीच आखिरी मुकाबला इसी सीजन में खेला गया था, जिसमें केकेआर ने 80 रनों से जीत दर्ज की थी. 

Weather, SRH vs KKR

दिल्ली में शनिवार को खूब बारिश हुई. ऐसे में फिलहाल यहां रेड अलर्ट है. सुबह का तापमान 30 डिग्री था. कहा जा रहा है कि रविवार को बारिश के आसार हैं. हालांकि अब देखना होगा कि मुकाबला कैसे होता है. अगर मौसम ठंडा रहा तो पूरा मुकाबला बिना किसी रुकावट के हो सकता है.

SRH VS KKR, Predicted Playing 11:

SRH

अभिषेक शर्मा, ट्रेविस हेड, इशान किशन (विकेटकीपर), नितीश कुमार रेड्डी, हेनरिक क्लासेन, अनिकेत वर्मा, अभिनव मनोहर, पैट कमिंस (कप्तान), हर्षल पटेल, जयदेव उनादकट, ईशान मलिंगा