SRH vs KKR IPL 2025: सनराइजर्स हैदराबाद ने कोलकाता के सामने टॉस जीतकर बैटिंग चुनी, देखिए दोनों टीमों की प्लेइंग इलेवन

SRH vs KKR IPL 2025: सनराइजर्स हैदराबाद ने कोलकाता के सामने टॉस जीतकर बैटिंग चुनी, देखिए दोनों टीमों की प्लेइंग इलेवन
Sunrisers Hyderabad's captain Pat Cummins (L) celebrates with teammate Travis Head after taking the wicket of Mumbai Indians' Suryakumar Yadav during the Indian Premier League (IPL) match at the Wankhede Stadium in Mumbai on April 17, 2025.

Story Highlights:

कोलकाता और हैदराबाद ने पिछले आईपीएल सीजन में फाइनल खेला था.

कोलकाता और हैदराबाद दोनों ही आईपीएल 2025 में प्लेऑफ की रेस से बाहर है.

SRH vs KKR IPL 2025:आईपीएल 2025 के 68वें मुकाबले में कोलकाता नाइट राइडर्स और सनराइजर्स हैदराबाद की टक्कर है. दिल्ली के अरुण जेटली स्टेडियम में यह मैच है. इसमें हैदराबाद के कप्तान पैट कमिंस ने टॉस जीतकर पहले बैटिंग करने का फैसला किया है. उन्होंने प्लेइंग इलेवन में कोई बदलाव नहीं किया. कोलकाता के कप्तान अजिंक्य रहाणे ने कहा कि वह टॉस जीतते तो बॉलिंग ही चुनते. उन्होंने भी प्लेइंग इलेवन में तब्दीली नहीं की. 

कोलकाता और हैदराबाद दोनों ही टीमें आईपीएल प्लेऑफ की रेस से बाहर हो चुकी हैं और इस सीजन का आखिरी मुकाबला खेल रही हैं. केकेआर जीती तो उसके पास छठे स्थान के साथ सीजन खत्म करने का मौका रहेगा. अभी वह सातवें नंबर पर है. हैदराबाद को जीत मिली तो वह भी छठे नंबर के साथ अभियान खत्म कर सकती है. अभी वह आठवें पायदान पर है.

SRH vs KKR हेड टू हेड रिकॉर्ड

 

कोलकाता और हैदराबाद के बीच आईपीएल में अभी तक 29 मुकाबले खेले गए हैं. डिफेंडिंग चैंपियन 19 जीत के साथ आगे है. हैदराबाद को केवल नौ ही मुकाबले में जीत मिली है. इस सीजन में जब इन टीमों की टक्कर हुई थी तब कोलकाता ने हैदराबाद को 80 रन से हराया था.

सनराइजर्स हैदराबाद प्लेइंग इलेवन

 

पैट कमिंस (कप्तान), अभिषेक शर्मा, ट्रेविस हेड, इशान किशन, हेनरिक क्लासन, नीतीश कुमार रेड्डी, अभिनव मनोहर, अनिकेत वर्मा, जयदेव उनादकट, इशान मलिंगा, हर्षल पटेल.

इंपैक्ट प्लेयर्स लिस्ट: मोहम्मद शमी, हर्ष दुबे, सचिन बेबी, जीशान अंसारी, सिमरजीत सिंह.

विराट कोहली और अनुष्का शर्मा पहुंचे अयोध्या, रामलला के किए दर्शन, गले में माला डाल हनुमानगढ़ी में चढ़ाए लड्डू