लखनऊ से हार के बाद हैदराबाद के कप्तान कमिंस का दर्द आया बाहर, कहा - 190 रन का टोटल हमारे लिए...

लखनऊ से हार के बाद हैदराबाद के कप्तान कमिंस का दर्द आया बाहर, कहा - 190 रन का टोटल हमारे लिए...
हैदराबाद के कप्तान पैट कमिंस

Story Highlights:

लखनऊ की टीम ने दर्ज की पहली जीत

हैदराबाद को उसके घर में पांच विकेट से हराया

आईपीएल 2024 सीजन में हैदराबाद की टीम से लखनऊ सुपर जायंट्स को 10 विकेट से करारी हार मिली थी. इसके बाद ऋषभ पंत की कप्तानी में लखनऊ ने एक साल बाद अब हैदराबाद से मिलने वाली करारी हार का बदला ले लिया. लखनऊ के सामने हैदराबाद के बल्लेबाज विस्फोटक पारी नहीं खेल सके और उनको लखनऊ ने विस्फोटक अंदाज से पांच विकेट से हराया. जिसके बाद हैदराबाद के कप्तान पैट कमिंस का दर्द बाहर आया और उन्होंने बड़ा बयान दिया. 

पैट कमिंस ने क्या कहा ?


लखनऊ के सामने 190 रन बनाने के बाद 16.1 ओवर में ही हार मिली तो पैट कमिंस ने कहा, 

ये विकेट उस दिन से थोड़ा अलग था. लेकिन हमें तेज से रन बनाना था. उन्होंने वास्तव में इस पिच पर बेहतरीन बल्लेबाजी का नजारा पेश किया. ये दूसरा सबसे अच्छा विकेट था. हर बार जब एक नया गेम होता है तो वो वास्तव में अच्छी गेंदबाजी करते हैं.190 रन तक जाना एक अच्छा प्रयास था. आपको हमेशा पूरी पारी में सिर्फ एक व्यक्ति की पारी की जरुरत होती है. जैसे कि इशान किशन ने पिछले मैच में किया था.लेकिन उनके गेंदबाजों ने हमें मौका नहीं दिया. हमारे आठ बल्लेबाज भी काम नहीं आए.

कमिंस ने आगे कहा, 

आप देखते हैं कि आप क्या बेहतर कर सकते थे जो अंतर पैदा कर सकता था. ये एक लंबी प्रतियोगिता है और हमें बहुत जल्दी मौका मिलेगा. इसलिए अब इस हार से आगे बढ़ने की जरूरत है.


लखनऊ ने खोला जीत का खाता

 
वहीं मैच की बात करें तो हैदराबाद के लिए लखनऊ के सामने कोई भी बैटर खुलकर नहीं खेल सका. ट्रेविस हेड ही 47 रन बना सके. जिससे हैदराबाद ने 190 रन का टोटल बनाया और लखनऊ के लिए शार्दुल ठाकुर ने चार विकेट झटके. इसके बाद निकोलस पूरन का तूफ़ान आया और उन्होंने 26 गेंद पर छह चौके और छह चक्के से 70 रन बनाकर मैच हल्का कर दिया. जिससे लखनऊ ने 16.1 ओवर में पांच विकेट खोकर पांच विकेट से सीजन की पहली जीत दर्ज कर ली. हैदराबाद के लिए सबसे अधिक दो विकेट पैट कमिंस ही ले सके. 
 

ये भी पढ़ें