SRH vs MI Match Result: मुंबई इंडियंस ने सनराइजर्स हैदराबाद को उसी के घर पर हरा दिया है. मुंबई ने 7 विकेट से जीत हासिल की. हार्दिक पंड्या ने टॉस जीतकर पहले गेंदबाजी का फैसला किया जो पावरप्ले के भीतर ही सही साबित हुआ. क्योंकि सनराइजर्स हैदराबाद की टीम ने 13 रन के भीतर ही 4 विकेट गंवा दिए. हालांकि हेनरिक क्लासेन की बदौत टीम ने 8 विकेट गंवा 143 रन ठोके. इसके जवाब में मुंबई इंडियंस ने 15.4 ओवरों में ही 3 विकेट गंवा 146 रन ठोक दिए और 26 गेंद रहते हुए 7 विकेट से मुकाबला जीत लिया. मुंबई की तरफ से रोहित शर्मा हीरो रहे जिन्होंने सबसे ज्यादा 70 रन बनाए
रोहित शर्मा का बल्ले से धमाका
मुंबई इंडियंस की पारी की बात करें तो रयान रिकल्टन और रोहित शर्मा ने पारी की शुरुआत की. लेकिन जयदेव उनादकट ने रिकल्टन को 11 रन पर आउट कर दिया. इसके बाद क्रीज पर विल जैक्स आए. जैक्स ने 19 गेंदों पर 22 रन बनाए. लेकिन उन्होंने जीशन अंसारी ने अपना शिकार बना लिया. हालांकि दूसरे छोर से हिटमैन का शो चालू हो चुका था. रोहित तेजी से रन बना रहे थे. इस दौरान उन्होंने अपनी फिफ्टी भी पूरी की. दूसरे छोर से इन फॉर्म बल्लेबाज सूर्यकुमार यादव ने उनका पूरा साथ दिया. सूर्य ने 19 गेंदों पर नाबाद 40 रन ठोके. अपनी पारी में इस बल्लेबाज ने 5 चौके और 2 छक्के लगाए.
रोहित शर्मा ने रच दिया इतिहास, जो अब तक मुंबई का कोई बल्लेबाज नहीं कर पाया वो हिटमैन ने कर दिखाया
सूर्य ने भी दिखाई ताकत
हालांकि रोहित शर्मा ने मुंबई को जीत की दहलीज तक पहुंचा दिया था. लेकिन तभी इशान मलिंगा की गेंद पर वो कैच आउट हो गए. रोहित ने 8 चौके और 3 छक्के की मदद से 46 गेंद पर 70 रन ठोके. अंत में तिलक वर्मा आए और सूर्य ने शॉट खेल मुंबई को जीत दिला दी.
गेंदबाजी की बात करें तो मुंबई की तरफ से ट्रेंट बोल्ट ने 4, जसप्रीत बुमराह ने 1, हार्दिक पंड्या ने 1 और दीपक चाहर ने 2 विकेट लिए. वहीं हैदराबाद की तरफ से जयदेव उनादकट ने 1, इशान मलिंगा ने 1 और जीशन अंसारी ने 1 विकेट लिए.
इसके अलावा ट्रेविस हेड (0) ने ट्रेंट बोल्ट की ऑफ स्टम्प से बाहर जाती गेंद पर थर्ड मैन में नमन धीर को कैच थमाया. अभिषेक शर्मा (आठ ) ने छक्के के साथ शुरूआत की लेकिन बोल्ट की गेंद पर विग्नेश पुथुर को कैच दे बैठे. वहीं नीतिश कुमार रेड्डी ने चाहर की गेंद पर मिडऑन में मिचेल सैंटनेर को कैच थमाया.
पावरप्ले में सनराइजर्स के चार विकेट 24 रन पर गिर गए थे.इसके बाद अनिकेत वर्मा को मुंबई के कप्तान हार्दिक पंड्या ने आउट किया. नौ ओवर के भीतर पांच विकेट 35 रन पर गिरने के बाद क्लासेन ने मोर्चा संभाला. उन्होंने पुथुर को दसवें ओवर में दो चौके और एक छक्का लगाया. इसके बाद पंड्या को तीन चौके लगाए. दूसरे छोर से क्लासेन को सहयोग नहीं मिला. अभिनव ने बड़ा शॉट खेलने से पहले सात गेंदें खराब की. क्लासेन को जसप्रीत बुमराह ने तिलक वर्मा के हाथों लपकवाया जबकि अभिनव को बोल्ट ने पवेलियन भेजा. बुमराह का यह 300वां टी20 विकेट था.