विराट कोहली नहीं, 39 साल के इस स्‍टार को RCB में पाकर लकी हैं रजत पाटीदार, सुनील गावस्‍कर का बड़ा दावा

विराट कोहली नहीं, 39 साल के इस स्‍टार को RCB में पाकर लकी हैं रजत पाटीदार, सुनील गावस्‍कर का बड़ा दावा
रजत पाटीदार और विराट कोहली

Story Highlights:

रॉयल चैलेंजर्स बेंगलुरु शानदार फॉर्म में नजर आ रही है.

बेंगलरु ने आईपीएल 2025 में तीसरी जीत हासिल की.

विराट कोहली और रजत पाटीदार ने फिफ्टी लगाई.

रॉयल चैलेंजर्स बेंगलुरु ने मुंबई इंडियंस के खिलाफ 12 रन से रोमांचक जीत हासिल की. बेंगलुरु की आईपीएल 2025 में यह तीसरी जीत है. इस टूर्नामेंट में विराट कोहली शानदार फॉर्म में नजर आ रहे हैं. उन्‍होंने मुंबई के खिलाफ 67 रन की पारी भी खेली और समय-समय पर युव कप्‍तान रजत पाटीदार की मदद करते हुए भी नजर आए. हालांकि भारत के महान बल्लेबाज सुनील गावस्कर ने कोहली नहीं, बल्कि किसी और स्‍टार का नाम लिया, जिन्‍हें पाकर पाटीदार भाग्यशाली हैं. 

ये भी पढ़ें:  'दुर्भाग्‍य से टी20 क्रिकेट इसी तरह चलता है', RCB के खिलाफ हार के बाद ड्रेसिंग रूम में MI को बुमराह का मैसेज, Video

जियोस्टार के साथ बातचीत में सुनील गावस्कर ने कहा कि रजत पाटीदार बतौर लीडर सीनियर्स और सपोर्ट स्टाफ के मजबूत ग्रुप के साथ स्वतंत्र नजर आए. उन्होंने खास तौर पर नए मेंटॉर और बैटिंग कोच 39  साल के दिनेश कार्तिक के प्रभाव का भी जिक्र किया. उन्होंने कहा कि कार्तिक ऐसे व्यक्ति हैं जो युवाओं को गाइडेंस और इनपुट देते हैं.

गावस्कर ने जियोस्टार से कहा-

कप्तान के रूप में पाटीदार सहज नजर आते हैं. उनकी टीम ने 17 सालों में खिताब नहीं जीता है और अब उनके खिलाड़ी समझते हैं कि जीतने के लिए क्या करने की जरूरत है. एक सहज और संयमित कप्तान के साथ टीम के साथ जुड़े अन्य लोग भी अपना पूरा योगदान दे रहे हैं.

गावस्कर ने आरसीबी के  मेंटॉर और बैटिंग कोच कार्तिक की भूमिका की भी सराहना की और कहा-