रोहित शर्मा की खराब बैटिंग पर भड़के सुनील गावस्कर, कहा- वो सिर्फ पावरप्ले ही खेल लें, वही काफी है

रोहित शर्मा की खराब बैटिंग पर भड़के सुनील गावस्कर, कहा- वो सिर्फ पावरप्ले ही खेल लें, वही काफी है
आउट होने के बाद पवेलियन जाते रोहित शर्मा

Story Highlights:

रोहित शर्मा की खराब फॉर्म पर सुनील गावस्कर ने बड़ा बयान दिया है

गावस्कर ने कहा कि रोहित को सोच- समझकर रिस्क लेना होगा

भारत के दिग्गज क्रिकेटर सुनील गावस्कर ने रोहित शर्मा को लेकर बड़ा बयान दिया है. रोहित पिछले कुछ समय से लगातार फ्लॉप हो रहे हैं. ऐसे में गावस्कर ने ओपनर के शॉट सेलेक्शन पर सवाल उठाए हैं और कहा है कि उन्हें थोड़ा और कंट्रोल से खेलना होगा. रोहित इस सीजन में बेहद खराब फॉर्म में नजर आ रहे हैं. 4 मैचों में रोहित ने 9.5 की औसत से सिर्फ 38 रन बनाए हैं. इस दौरान उनका सर्वोच्च स्कोर 17 का है. 

ये स्कोर उन्होंने आरसीबी के खिलाफ बनाया था. रोहित इस दौरान सेट होने की कोशिश कर ही रहे थे कि वो आउट हो गए. उन्हें यश दयाल ने एक बार फिर अपना शिकार बनाया. पिछले 4 मैचों में रोहित पहले 6 ओवरों में ही आउट हो गए. 

इस बीच जियो हॉटस्टार से बातचीत के दौरान गावस्कर ने कहा कि, मुंबई की टीम यही उम्मीद कर रही होगी कि वो अगले कुछ मैचों में धांसू पारी खेलें. भारतीय लेजेंड ने कहा कि रोहित इतनी जल्दी बड़ा स्कोर नहीं बनाएंगे. ऐसे में मुंबई जरूर ये सोच रही होगी कि पावरप्ले में रोहित जरूर 30 या 40 रन बनाएं. रोहित अगर ऐसा करते हैं तो उन्हें आत्मविश्वास हासिल हो सकता है.

रोहित को खुद को करना होगा साबित

गावस्कर ने कहा कि रोहित जब पावरप्ले में आउट होते हैं तो इससे किसी भी टीम को दुख पहुंचेगा. रोहित के पास काफी ज्यादा टैलेंट है. लेकिन उन्हें अपनी शॉट सेलेक्शन पर काम करना होगा. रोहित को आक्रामक खेलना होगा लेकिन सही रिस्क लेने होंगे. क्यों

मुंबई और आरसीबी मुकाबले की बात करें तो रॉयल चैलेंजर्स बेंगलुरु ने पहले बैटिंग की और 5 विकेट गंवा कुल 221 रन ठोके. इसके जवाब में मुंबई इंडियंस ने 9 विकेट गंवा 209 रन ठोके. अंत में आरसीबी की टीम 12 रन से मैच जीत गई. आरसीबी की तरफ से जीत के हीरो विराट कोहली रहे जिन्होंने 42 गेंद पर 67 रन ठोके. वहीं गेंदबाजी में क्रुणाल पंड्या ने सबसे ज्यादा 4 विकेट लिए. मुंबई की तरफ से तिलक वर्मा ने सबसे ज्यादा 56 रन ठोके लेकिन वो टीम को जीत नहीं दिला पाए. 

KKR vs LSG, IPL 2025: कोलकाता ने लखनऊ को पहले बैटिंग के लिए बुलाया, टीम में किया बदलाव, जानें दोनों की प्‍लेइंग XI