हार्दिक पंड्या को सुनील गावस्कर ने मुंबई की हार के बाद जमकर लताड़ा, कहा - आखिरी ओवर में खुद को...

हार्दिक पंड्या को सुनील गावस्कर ने मुंबई की हार के बाद जमकर लताड़ा, कहा - आखिरी ओवर में खुद को...
हार के बाद हार्दिक पंड्या

Story Highlights:

मुंबई इंडियंस तीन विकेट से हारी मुकाबला

सुनील गावस्कर ने हार्दिक पंड्या को सुनाया

आईपीएल 2025 सीजन में मुंबई इंडियंस को गुजरात के सामने तीन विकेट से रोमांचक हार झेलनी पड़ी. इसके  बाद मुंबई के कप्तान हार्दिक पंड्या को भारत के पूर्व दिग्गज सलामी बल्लेबाज सुनील गावस्कर ने जमकर लताड़ा और उनका मानना है कि जब आखिरी ओवर में 15 रन की दरकार थी तो उन्होंने खुद गेंदबाजी करने का जिम्मा क्यों नहीं संभाला.

सुनील गावस्कर ने क्या कहा ?


मुंबई के लिए आखिरी ओवर फेंकने के समय तक जसप्रीत बुमराह और ट्रेंट बोल्ट अपने-अपने कोटे के चार ओवर पूरे कर चुके थे. सिर्फ हार्दिक पंड्या और दीपक चाहर के ओवर बाकी थे. ऐसे में हार्दिक ने खुद कमान संभालने की बजाए दीपक चारः कि गेंदबाजी सौंपी. लेकिन वह टीम को जीत नहीं दिला सके तो सुनील गावस्कर ने उनके द्वारा अंतिम ओवर में गेंदबाजी नहीं करने को लेकर जियो हॉटस्टार से बातचीत में कहा, 

जैसा कि मैंने पहले ही कहा था कि वह पहले भी फाइनल ओवेर्स डाल चुके हैं और उन्होंने बढ़िया गेंदबाजी का नजारा पेश किया है. भारत के लिए बांग्लादेश के सामने अंतिम ओवर में चार से पांच रन चाहिए थे तो उन्होंने जीत दिलाई थी. इसके बाद टी20 वर्ल्ड कप के फाइनल में भी उन्होंने अंतिम ओवर में गेंदबाजी की थी. जिसमें भारत को जीत मिली थी.  


सुनील गावस्कर ने आगे कहा,

कमेंट्री में हमने सुना कि दीपक चाहर ने वास्तव में अंतिम 5 ओवरों में गेंदबाजी नहीं की है. ये उन दुर्लभ मौकों में से एक है इसलिए आप जानते हैं. वह अंतिम ओवरों में गेंदबाजी करने के आदी नहीं हैं. इसलिए मुझे लगता है कि अगर वो गेंदबाजी करते तो रिजल्ट भी बदल सकता है. 

ये भी पढ़ें :-